शिव कौड़ा
फगवाड़ा 25 अप्रैल : सर्व नौजवान सभा (रजि.) फगवाड़ा की ओर से आज सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्या के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक समागम का आयोजन सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह की अगवाई में स्थानीय सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लडक़े) पुराना डाकघर रोड के प्रांगण में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अलांयस इंटरनैशनल के डायरैक्टर ओवरसीज शामिल हुए। जबकि विशेष अतिथि के रूप में सभा के सलाहकार कमेटी मैंबर अवतार सिंह मंड, समाज सेवक रशपाल राय, प्रभजोत सिंह पूर्व सरपंच पंडवा, रिटा. हैड मास्टर नरेश कोहली, परमजीत चाचोकी व जीता पंडवा ने उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान स्कूल में नये दाखिल हुए नौंवी कक्षा के छात्र को नई वर्दी, स्कूल बैग, स्टेशनरी के अलावा स्कूल आने-जाने के लिये नया साईकल भेंट किया गया। सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि इस बच्चे के पिता की मृत्यु हो चुकी है और परिवार की आर्थिक दशा कमजोर है। आठवीं की पढ़ाई प्राइमरी शिक्षा गांव के स्कूल में हासिल करने के पश्चात हायर सैकेंडरी शिक्षा प्राप्त करने के लिये विद्यार्थी ने सरकारी सी.सै. स्कूल में दाखिला लिया है लेकिन उसे गांव से स्कूल तक कई किलोमीटर का सफर तय करके आने-जाने में समस्या थी। जिसका पता चलने पर उनकी संस्था द्वारा सभा के चेयरमैन सुरेश मल्हन यू.एस.ए. के सहयोग से यह प्रयास किया गया है। मुख्य अतिथि जतिन्द्र सिंह कुंदी ने सभा के इस प्रयास की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के मेधावी छात्रों की हर संभव सहायता करने के लिये इसी तरह से समाज सेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिये। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यदि भविष्य में आवश्यकता हो तो इस तरह के नेक कार्य में सहयोग करके उन्हें खुद भी बेहद खुशी होगी। स्कूल की वाईस प्रिंसीपल श्रुति दुग्गल ने भी सभा के प्रयास की सराहना करते हुए विद्यार्थी की मदद करने के लिये आभार प्रकट किया। अंत में सभा के सरपरस्त अवतार सिंह मंड ने सभा द्वारा किये जाने वाले समाज सेवी कार्यों से अवगत करवाते हुए सभी गणमान्यों का पधारने के लिये आभार जताया। इस अवसर पर सभा की उप प्रधान रविन्द्र सिंह राय, समाज सेवक गुरदीप सिंह कंग, साहिबजीत साबी, नरिन्द्र सैनी, मनदीप बासी, गुरशरण वासी, राकेश कोछड़, जगजीत सेठ, जशन मेहरा, राजकुमार राजा, स्कूल स्टाफ वरिन्द्र शर्मा, मनजीत कौर, दीपक सहगल, मनोहर सिंह तलवाड़, रविन्द्र सिंह, अजय, कुलविन्द्र कौर, विनोद कुमार, शिल्पा पुंज, दलजीत कौर, सतनाम सिंह आदि उपस्थित थे।