मेयर, कौंसलर भी शामिल हुए रक्तदान कैंप में
लुधियाना 24 मार्च। यहां विजय नगर में सारथी वेलफेयर सोसाइटी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 11वां रक्तदान कैंप केदारनाथ सूद धर्मशाला में लगाया गया। जिसमें मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर, कौंसलर निधि गुप्ता और इंदर अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही।
सोसाइटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ जिंदल व संघ जिला कार्यवाह कमलदेव ने बताया कि यह कैंप शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव थापर व राजगुरु की शहादत को समर्पित रहा। कैंप में 85 यूनिट ब्लड मिला, जिसमें 8 महिलाएं व 17 रक्तदानी ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार खूनदान किया। मेयर इंदरजीत कौर ने सोसाइटी के सेवा कार्यों की सरहाना करते कहा कि इसमें पूरा सहयोग किया जाएगा। मेयर ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। साथ ही कहा कि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है।
आयोजकों ने बताया कि रक्तदान कैंप हर चार महीने में लगाया जाता है। संस्था जरूरतमंद दिव्यांगों को फ्री ट्रासाइकिल, व्हीलचेयर, जरूरतमंद गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्चा एवं मोतियाबिंद के फ्री ऑपरेशन भी कराती है।
इस अवसर पर स्नेह एनजीओ से कीर्ति ग्रोवर, पहल से साहिबा कटारिया, एडवोकेट हरिओम जिंदल, सारथी के सदस्य यशपाल गर्ग, मनीष गर्ग, जतिन सेठ, रवि भास्कर, दैविक चावला, शिवम चौधरी, अमित गुप्ता, लविश जुनेजा, पारस अग्रवाल, नितिन गुप्ता मनोज कुमार, अमन शर्मा, अनिल शर्मा, डॉ सुरिंन्द्र मदान, डिंपल कुमार, दविंद्र अग्रवाल, विपन गुप्ता, प्रकाश गोस्वामी, अनिल ककड़, हिमांशु जिंदल, इशू अरोड़ा, स्माइल जिंदल, अशोक कुमार, किरपाल सिंह, शैम्पी सचदेवा, सौरव, मनु मगो, धर्मेंदर तिवारी, हितेश शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
—————