सिने-अभिनेत्री प्रीति सप्र भाजपा प्रत्याशी बिट्टू के समर्थन में प्रचार करने को पहुंची लुधियाना
लुधियाना 22 मई। वाकई छोटे या बड़े पर्दे पर एक्टिंग करना फिर भी आसान है, लेकिन राजनीतिक-अभिनय करना बेहद मुश्किल है। चर्चित सिने-अभिनेत्री प्रीति सप्रू बुधवार को यहां भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के हक में प्रचार करने पहुंचीं। मीडिया से रु-ब-रु होने पर सियासत पर किए सवालों में कई बार उलझीं।
शायद राजनीति का खास तजुर्बा न होने की वजह से ही सप्रू एक सवाल पर मासूम अंदाज में बोलीं कि पंजाब में भी मंदिर लहर चल रही है। मंगलवार को मैं मंदिर गईं तो पंडित ने भी कहा कि बीजेपी जिताओ। अकाली राज में नशाखोरी चुनावी मुद्दा बनने पर झट से यह बात मान गई। जब सवाल आया कि अकालियों का तो बीजेपी से गठजोड़ था तो झट से बोलीं कि दरअसल इस मुद्दे पर सियासत हो गई।
फिरोजपुर रोड से लगते वैलकम पैलेस में सबीजेपी जिला प्रधान रजनीश धीमान की अगुवाई में यह प्रेस कांफ्रेंस रखी गई। अभिनेत्री प्रीति सप्रू ने दावा किया कि लुधियाना में भाजपा का चुनाव प्रचार बढ़िया चल रहा है। यहां के सियासी-समीकरणों से अंजान होने की वजह से ही दलील देने लगीं कि रवनीत सिंह बिट्टू पहले तीन बार एमपी बने। इसी वजह से फिर जीत जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी का अकालियों से गठजोड़ खत्म होना अच्छी बात है। पहले भाजपा सपोर्टर की भूमिका में थी, सरकार पर अकाली ही काबिज थे। अब बीजेपी आजादी से सारे फैसले ले सकेगी। आप और सीएम मान के 13-0 मिशन की काट करने की बजाए बोलीं कि वह तो कहेंगे ही, क्योंकि वह भी कलाकार हैं।
———-