watch-tv

मोतिया ग्रुप द्वारा वन मित्र टीम के सहयोग से लगाये गये पौधे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अभियान की शुरुआत श्री पवन बंसल एवं श्री एस.एम. गर्ग द्वारा पौधारोपण कर की गई

 

सहयोगी संवाद राम धीमान

 

 

डेराबस्सी 16 July : मोतिया ग्रुप की डेरा बस्सी बरवाला रोड पर स्थित साइट मोतिया ग्रैंड और गुलाबगढ़ रोड पर मोतिया चंडीगढ़ हिल्स साइट पर नजदीकी गांव हरिपुर के हिंदूआँ की संस्था वन मित्र के युवाओं के सहयोग से 51 पौधे लगाए गए। इस मौके पर मोतिया ग्रुप के एम.डी. श्री पवन बंसल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों के महत्व को समझने की जरूरत है और वह मोतिया ग्रुप की साइटों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे। उन्होंने कहा कि दिन-ब-दिन गंदे होते जा रहे पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए वन मित्र ग्रुप की तरह बाकी युवाओं को भी आगे आना चाहिए और नशों से दूर रहना चाहिए।

वन मित्र ग्रुप के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनकी टीम ने अब तक अपने गांव हरिपुर हिंदूआँ के अलावा डेरा बस्सी के आसपास के कई गांवों में लगभग 1500 पौधे लगाए हैं, जिनमें से 95% से अधिक पौधे सफलता से फल फूल रहे हैं। श्री पवन बंसल और श्री एस.एम. गर्ग ने वन मित्र समूह की इस निस्वार्थ पहल की सराहना की और उन्हें भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वन मित्र ग्रुप के युवाओं के अलावा मोतिया ग्रुप के डायरेक्टर मुकल बंसल, कानूनी सलाहकार हरदीप सिंह, कविश गर्ग और मोतिया ग्रुप के अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Comment