watch-tv

गुलदाउदी शो में संत ईशर सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल दूसरी बार अव्वल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 5 दिसंबर। पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में आयोजित गुलदाउदी शो में संत ईशर सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया। गुरुद्वारा राड़ा साहिब के ट्र्स्टी और स्कूल के प्रबंधक मनिंदरजीत सिंह बेनीपाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राड़ा साहिब सांप्रदायन के प्रमुख संत बाबा ईशर सिंह जी महाराज फूलों-पौधे से बहुत प्यार करते थे। मौजूदा संत बाबा बलजिंदर सिंह भी कुदरती वातावरण को संभालने के लिए हमेशा हिदायत देते हैं। उनकी प्रेरणा से ही गुरुद्वारा ट्रस्ट ने दो साल पहले नर्सरी विकसित की थी। जिसमें हर साल हजारों पौधे तैयार किए जाते हैं।

पीएयू में गुलदाउदी शो संत ईशर सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल के अव्वल आने पर इनाम हासिल करते समय स्कूल के प्रबंधक मनिंदरजीत सिंह बेनीपाल की खास मौजूदगी रही। इस दौरान स्टेट अफसर कैप्टन रणजीत सिंह, लैंडस्क्रेप सुपरवाइजर धरमजीत सिंह और माली टीम भी उपस्थित थी।

————-

 

Leave a Comment