संत बूटा सिंह मेमोरियल क्लब ने गांव महेड़ू में करवाये 130वां वार्षिक कुश्ती मुकाबले

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिव कौड़ा

फगवाजा 31 मार्च : श्रीमान 108 संत बाबा बूटा सिंह जी मेमोरियल स्पोट्र्स क्लब (रजि.) द्वारा 130वां वार्षिक छिंझ मेला गांव महेड़ू में आयोजित किया गया। पूर्व अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच पी.आर. सोंधी की देखरेख में आयोजित इस छिंझ मेले में देश के विभिन्न राज्यों से आये पहलवानों ने जोर आजमाइश की। पटके की कुश्ती महाराष्ट्र के पहलवान सिकंदर शेख और गुरुग्राम हरियाणा के अजय बारन के मध्य हुई। जिसमें सिकंदर शेख विजेता रहे। विजेता पहलवान को गुर्ज भेंट करके सम्मानित किया गया। इसके अलावा लवप्रीत खन्ना ने कमलजीत सिंह मुल्लांपुर अखाड़ा गरीब दास को, पहलवान खली धलेता ने जस्सा पहलवान रायपुर डब्बा अखाड़ा को हराया जबकि पहलवान वंश पटियाला ने लखविंदर आरसीएफ और पहलवान गामा धलेता ने जगरूप शंकर को मात दी। विजेता पहलवानों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। क्लब के संरक्षक मनिंदर सिंह, सरपंच सुखविंद्र सिंह, पंचायत सदस्य बलविंदर सिंह और श्रीमती बलजिंदर कौर महेड़ू ने बताया कि इस छिंज मेले में कुआलालंपुर अखाड़ा महाराष्ट्र, अखाड़ा गुरदेव पहलवान बारन पटियाला, मीरी पीरी अखाड़ा खन्ना, पंजाब पुलिस कुश्ती टीम जालंधर, सुभाष मलिक अखाड़ा पटियाला, रेल कोच फैक्ट्री, बुद्ध सिंह धलेता अखाड़ा और रायपुर डब्बा अकादमी फगवाड़ा, हरभजन सिंह अखाड़ा पक्खो के, शिवबाड़ी अखाड़ा फगवाड़ा के 40 प्रसिद्ध पहलवानों ने भाग लिया। उन्होंने उन सभी सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि भारत की आजादी से बहुत पहले वर्ष 1906 में श्री 108 संत बाबा बूटा सिंह द्वारा इस वार्षिक छिंज मेले की शुरुआत की गई थी। पंजाब के विभाजन से पहले, अब के पाकिस्तान सहित विदेशों से पहलवान यहां जोर आजमाइश करने आते रहे हैं। इस अवसर पर कुलदीप सिंह मान यूएसए, सुखविंदर कौर यूएसए, गुरदावर सिंह यूएसए, सुनील दत्त पीएपी, अमरीक सिंह इंटरनेशनल पहलवान, रविंदर नाथ कोच, पहलवान सुभाष मलिक, हरि कृष्ण रेल कोच फैक्ट्री, पहलवान गुरदेव सिंह, रीत प्रीत पाल सिंह आदि मौजूद थे।

 

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने गैस एजेंसियों के गोदामों पर अचानक छापेमारी की तौल-कांटों में विसंगतियों पर कड़ी नजर रखना विभाग के मानदंडों के अनुसार कड़ी कार्रवाई का निर्देश गैस उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: लाल चंद कटारूचक

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने गैस एजेंसियों के गोदामों पर अचानक छापेमारी की तौल-कांटों में विसंगतियों पर कड़ी नजर रखना विभाग के मानदंडों के अनुसार कड़ी कार्रवाई का निर्देश गैस उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: लाल चंद कटारूचक

आयुष्मान भारत योजना अस्पतालों बकाया भुगतान में तेजी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सभी चिंताओं का होगा समाधान स्वास्थ्य विभाग के एसीएस ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से की बैठक