मुकेश घई
मंडी गोबिंदगढ़, 7 अक्टूबर। यहां श्री बावा लाल दयाल ट्रस्ट द्वारा सत्संग भवन एवं धर्मशाला गुरु नानक कॉलोनी मंडी में समागम कराया गया। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान श्री कृष्ण और श्री बावा लाल दयाल महाराज का गुणगान किया गया।
इस मौके मंदिर पुजारी पंडित बद्री प्रसाद ने ट्रस्ट महासचिव नरिंदर भाटिया द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। जिसमें अमित क्वात्रा, नरिंदर भाटिया, राजीव रतन ने विशेष भजन लड़ फड़ के तेरा श्यामा, आई पूनम की रात बड़े भागन से, हे करुणामय राधे, हरि जी मोरी लागी लगन मत तोड़ना भजन गाए गए। मन्दिर पुजारी पंडित बद्री प्रसाद ने शरद पूर्णिमा का महत्व बताते हुए कहा कि यह श्री बांके बिहारी महाराज का मुरलीधारण उत्सव भी कहलाता है। इस दिन प्रातः काल एवं शाम के समय सेवा में श्री ठाकुर महाराज बंसी को धारण कर श्वेत वस्त्रों को धारण कर अपने भक्तों को दर्शन देंगे। ठाकुर जी को चंद्रकला एवं खीर का भोग लगता है।
रात्रि में चंद्रमा की रोशनी ठाकुर जी के श्री चरणों से होते हुए ठाकुर जी के मस्तक तक पहुंचती है। उस समय ठाकुर जी को भोग लगता है। यह अद्भुत दर्शन केवल शरद पूर्णिमा को ही होता है। इस खीर के सेवन से श्वास संबंधी बीमारियां ठीक हो जाती है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुभाष भारती, महासचिव नरिंदर भाटिया, अमित अरोड़ा, राजीव रतन, अमित क्वात्रा, राकेश कुमार, विक्की दत्त, वंश दत्त, श्याम अरोड़ा, विक्की इत्यादि शामिल हुए।
———–