जींद पहुंचे संजय सिंह, बोले- मोदी 73 साल में बन गये पीएम, अग्निवीर को कर रहे 21 साल में रिटायर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/4 अगस्त: राज्यसभा सदस्य व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 73 साल की उम्र में भी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गये हैं और युवाओं को अग्निवीर बनाकर 21 साल में रिटायर कर रहे हैं। यह युवाओं के साथ धोखा है। वह जींद के उचाना में आम आदमी पार्टी की बदलाव जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। पार्टी को सत्ता में आए 11वां साल शुरू हो चुका है, लेकिन नौकरी की बात करने पर कहते हैं कि पकौड़ा तल लो। पान की दुकान लगा लो फिर अग्निवीर योजना ले आए। यह अग्निवीर योजना हरियाणा के युवाओं के साथ गद्दारी है। भारत माता के साथ गद्दारी है। भारत की सेना के साथ गद्दारी है। संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा के गांव-गांव चले जाओ, आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। हर गांव में बाहर एक बड़ा गेट बना होता है जिस पर शहीद का नाम दर्ज होता है। गांव के लोग बताते हैं कि हमारा बेटा पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते शहीद हो गया। हमारा बेटा चीन के खिलाफ लड़ते शहीद हो गया। हमारा बेटा कारगिल में शहीद हो गया। यह अग्निवीर योजना शहीदों का अपमान है। इस अग्निवीर योजना को आप कूड़ेदान में डलवाने का काम करेगी। बदलाव जनसभा को आप के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने भी संबोधित किया।
————-

गुरमीत खुडियां ने “पंजाब इन फ्रेम्स” फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया• खुदियां ने कहा, प्रदर्शनी पंजाब की जीवंत संस्कृति और समृद्ध विरासत का एक दृश्यात्मक उदाहरण है, राज्य सूचना आयुक्त हरप्रीत संधू ने अपनी फोटो प्रदर्शनी विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 को समर्पित की

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

गुरमीत खुडियां ने “पंजाब इन फ्रेम्स” फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया• खुदियां ने कहा, प्रदर्शनी पंजाब की जीवंत संस्कृति और समृद्ध विरासत का एक दृश्यात्मक उदाहरण है, राज्य सूचना आयुक्त हरप्रीत संधू ने अपनी फोटो प्रदर्शनी विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 को समर्पित की

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ