संगला वाला शिवाला रोड खस्ताहाल कैसे शिव मंदिर जाएंगे हजारों श्रद्धालु

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सड़क कई जगह हो चुकी है खोखली क्या इसी तरह बनेगा यह स्मार्ट सिटी

लुधियाना 20 जुलाई। सावन मास में प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर में गंगाजल चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ रही है। दरअसल महानगर के इस प्राचीन मंदिर की तरफ जाने वाली मेन रोड के चौक की हालत खस्ता हो चुकी है।

नगर निगम प्रशासन इस तरफ से बेखबर बना है, जिसे लेकर पंजाब भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट परमिंदर मेहता ने तीखा रोष जताया। उन्होंने कहा कि सावन मास में इस प्राचीन शिवाला में हज़ारो श्रदालु रोज़ाना नतमस्तक होने आते हैं। मंदिर रोड के मुख्य चौक की हालत इतनी ख़स्ताहाल है कि वहाँ जगह जगह सड़क खोखली हो चुकी है। ऊपर से बरसाती मोसम में किसी  समय भी सड़क बड़े खड्डों में तब्दील हो सकती है।

यह सड़क आम राहगीरों के लिए भी खतरा बन चुकी है। बीजेपी नेता मेहता ने नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि से मांग की कि श्रद्धालुओं और आम शहरियों का ख्याल रखते हुए इस रोड के चौक की तत्काल मरम्मत कराई जाए।

स्ट्रीट लाइटें भी ठीक कराएं : महा शिवरात्रि के अवसर पर संगला वाला शिवाला रोड पर रात को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। जबकि यहां स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। मेहता ने निगम प्रशासन से उनको तत्काल दुरुस्त कराने की मांग भी रखी है।

————

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के हर नुकसान की भरपाई करेगी: बरिंदर कुमार गोयल मुख्य अभियंता (जल निकासी) को ब्यास नदी से गाद निकालने पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ,सुल्तानपुर लोधी के प्रभावित गांवों में लोगों की शिकायतें सुनीं, राहत कार्यों का आकलन किया “धुस्सी बांध पूरी तरह सुरक्षित, लोगों को घबराना नहीं चाहिए”

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के हर नुकसान की भरपाई करेगी: बरिंदर कुमार गोयल मुख्य अभियंता (जल निकासी) को ब्यास नदी से गाद निकालने पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ,सुल्तानपुर लोधी के प्रभावित गांवों में लोगों की शिकायतें सुनीं, राहत कार्यों का आकलन किया “धुस्सी बांध पूरी तरह सुरक्षित, लोगों को घबराना नहीं चाहिए”

युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 172वें दिन पंजाब पुलिस ने 323 जगहों पर छापेमारी की; 98 ड्रग तस्कर पकड़े गए ,अभियान में 63 एफआईआर दर्ज, 954 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 56 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया