नकली पनीर, घी, मिठाईयां, दही और मक्खन सप्लाई करने की शिकायत
लुधियाना 10 अप्रैल। शुक्रवार तड़के ही सेहत विभाग की और से लस्सी चौक में कई मिठाई व लस्सी की दुकानों पर रेड की। विभाग को सूचना मिली थी कि उक्त दुकानदारों द्वारा जाली दही, पनीर, मिठाइयां और मक्खन तैयार किया जाता है। सेहत विभाग की रेड के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार तो अपनी दुकानें बंद करके फरार हो गए। हालांकि इस दौरान सेहत विभाग के अधिकारियों ने कई दुकानदारों को मौके पर ही रोक लिया। जिसके बाद उनके यहां तैयार हो रही हर चीज के सैंपल लिए गए। सेहत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उक्त दुकानदारों द्वारा जाली चीजें इस्तेमाल कर मक्खन, पनीर, दही व मिठाईयां तैयार की जाती है। जिसके बाद उन्हें बाजार से भी आधी कीमत पर बेच दिया जाता है। इस दौौरान थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस भी साथ मौजूद रही।
मौके पर पकड़ी सामान से भरी गाड़ियां
शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह लाहोरिया ने कहा कि वह डेयरी कम्पलेक्स के रहने वाले है। उन्होंने कई बार देखा कि लक्कड़ बाजार में सिर्फ सामान की गाड़ियां भरकर आती है लेकिन दूध कभी नहीं आता। पिछले 4 से 5 दिन यहां पर रेकी की जिसके बाद सेहत विभाग को शिकायत देकर कार्रवाई करवाई गई है। हालांकि मौके पर ही सेहत विभाग द्वारा मक्खन, घी, पनीर और दही से भरे टेपू बरामद किए गए। जिसके ड्राइवर ने कहा कि यह सारा सामान समराला से तैयार करके लाया जाता है।
क्या होगी कार्रवाई या सिर्फ खानापूर्ति
वहीं आए दिन सेहत विभाग द्वारा शहर में अलग अलग जगह पर रेड करके जाली पनीर, दही व घी पकड़ा जाता है। लेकिन हर बार सैंपल ले लिए जाते है और उसके आगे कोई कार्रवाई नहीं होती। यहां तक कि लस्सी चौक में भी पहले कई बार रेड हो चुकी है। लेकिन एक्शन नहीं हुआ। अब देखना होगा कि इस बार सेहत विभाग एक्शन लेगा या नहीं।