जनहितैषी, 7 दिसम्बर, लखनउ/संभल । संभल मे अवैध ईट भट्टो पर प्रशासन का बुल्डोजर गरजा है।जिले मे तहसील स्तर की टीम गठित कर कार्रवाई के डीएम ने निर्देश दिए है। टीम ने मौके पर पहुंच कर चार भट्टो को धराशाई किया है।संभल मे 108 अवैध ईट भट्टो की डीएम ने सूची जारी की है।
लगातार प्रदूषण स्तर को बढता देख डीएम ने बडा संग्यान लिया है। जिले मे डीएम ने एसडीएम, तहसीलदार, खनन अधिकारी ,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुरादाबाद, सहायक वाणिज्य अधिकारी टीम मे सामिल किए है। जिले मे कुल 108 भट्टो मे से गुन्नौर तहसील मे आठ अवैध ईट भट्टे है। जिन पर संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलवाया है।अवैध चार भट्टो को धराशाई किया है,प्रशासन की बडी कार्रवाई से भट्टा संचालको मे हड़कंप मचा है।
तहसीलदार सारा अशरफ ने जनहितैषी से बातचीत में बताया कि शेष भटटों की जांच चल रही है। यदि भटटे अपना दस्तावेज नहीं दिखा पाते हैं तो उन पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि एक तहसील में इतनी मात्रा मे नकली भटटे मिलना चिंता का विषय है।