संभल के भट्टे बैठ गये प्रशासन के बुलडोजर से

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 7 दिसम्बर, लखनउ/संभल । संभल मे अवैध ईट भट्टो पर प्रशासन का बुल्डोजर गरजा है।जिले मे तहसील स्तर की टीम गठित कर कार्रवाई के डीएम ने निर्देश दिए है। टीम ने मौके पर पहुंच कर चार भट्टो को धराशाई किया है।संभल मे 108 अवैध ईट भट्टो की डीएम ने सूची जारी की है।

लगातार प्रदूषण स्तर को बढता देख डीएम ने बडा संग्यान लिया है। जिले मे डीएम ने एसडीएम, तहसीलदार, खनन अधिकारी ,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुरादाबाद, सहायक वाणिज्य अधिकारी टीम मे सामिल किए है। जिले मे कुल 108 भट्टो मे से गुन्नौर तहसील मे आठ अवैध ईट भट्टे है। जिन पर संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलवाया है।अवैध चार भट्टो को धराशाई किया है,प्रशासन की बडी कार्रवाई से भट्टा संचालको मे हड़कंप मचा है।

तहसीलदार सारा अशरफ ने जनहितैषी से बातचीत में बताया कि शेष भटटों की जांच चल रही है। यदि भटटे अपना दस्तावेज नहीं दिखा पाते हैं तो उन पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि एक तहसील में इतनी मात्रा मे नकली भटटे मिलना चिंता का विषय है।

 

8 करोड़ की लागत से पुलों के निर्माण से चंगर क्षेत्र की 70 साल पुरानी समस्या का होगा समाधान – हरजोत बैंस कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और हाल ही में हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह 1.01 करोड़ की लागत से दबूढ़ में पुल तथा 70 लाख की लागत से अप्पर दबूढ़ में एक अन्य पुल के निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जाएंगी।

मुंडियन और गोयल ने सतलुज नदी के प्रवाह को बहाल करने के लिए अतिरिक्त मशीनरी की तत्काल तैनाती के निर्देश दिए *कैबिनेट मंत्रियों ने सासराली बांध का दौरा किया* *राजस्व मंत्री मुंडियन ने साहिबाना गांव में बाढ़ प्रभावित घर की मरम्मत के लिए अपने वेतन से 50 हजार रुपये का योगदान दिया* *जल संसाधन मंत्री ने जालंधर के निकट धुस्सी बांध के सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा की* *कहा, सभी प्रभावित लोगों को 45 दिनों के भीतर मुआवजा वितरित किया जाएगा*

8 करोड़ की लागत से पुलों के निर्माण से चंगर क्षेत्र की 70 साल पुरानी समस्या का होगा समाधान – हरजोत बैंस कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और हाल ही में हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह 1.01 करोड़ की लागत से दबूढ़ में पुल तथा 70 लाख की लागत से अप्पर दबूढ़ में एक अन्य पुल के निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जाएंगी।

मुंडियन और गोयल ने सतलुज नदी के प्रवाह को बहाल करने के लिए अतिरिक्त मशीनरी की तत्काल तैनाती के निर्देश दिए *कैबिनेट मंत्रियों ने सासराली बांध का दौरा किया* *राजस्व मंत्री मुंडियन ने साहिबाना गांव में बाढ़ प्रभावित घर की मरम्मत के लिए अपने वेतन से 50 हजार रुपये का योगदान दिया* *जल संसाधन मंत्री ने जालंधर के निकट धुस्सी बांध के सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा की* *कहा, सभी प्रभावित लोगों को 45 दिनों के भीतर मुआवजा वितरित किया जाएगा*