watch-tv

संभल हिंसा सपा में वर्चस्व की चल रही लड़ाई के कारण हुयी : भूपेन्द्र चौधरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 4 दिसम्बर, बिजनौर/लखनउ। बिजनौर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सपा अध्यक्षअखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा की जिस परिपेक्ष में अखिलेश यादव ने आज बयान दिया है। देश में न्यायालय की व्यवस्था है और व्यवस्था में जो आदेश हुआ है सर्वे का। सरकार ने उसमें सहयोग किया है और समाजवादी पार्टी ने दंगाइयों का सहयोग किया। दंगों का सहयोग किया। दरअसल आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद से एक दूसरे जिले में जा रहे थे। वह कुछ देर के लिए बिजनौर लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचे जंहा पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर सब जगह खो दोगे , तो खो दोगे पर पलटवार किया है।

इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने कहा की संभल का जो प्रकरण को लेकर वह कह रहे हैं। संभल में न्यायालय के आदेश पर उस स्थान का सर्वे हुआ और सर्वे करने वाली टीम पर जिस प्रकार से पथराव हुआ पुलिस और प्रशासन को जिस प्रकार से टारगेट किया गया ।कंही ना कंही समाजवादी पार्टी के जो नेता हैं स्थानीय उनके वर्चस्व की लड़ाई है। समाजवादी पार्टी की हताशा है जिस प्रकार से उपचुनाव में परिणाम आये है। समाजवादी पार्टी के वर्गों का सपा जिन को अपना वोट बैंक मानती है उनका झुकाव भारतीय जनता पार्टी की तरफ हुआ है । उन्होंने बहुत बड़ी संख्या में भाजपा का और हमारी सरकार का मोदी जी का योगी जी से प्रभावित होकर मतदान किया। यह कंही ना कंही उसकी निराशा है, उसकी कुंठा है।

संभल में मारे गए लोगों को समाजवादी पार्टी द्वारा दिए गए मुआवजे के सवाल पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा की बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होती हैं और जैसे बहराइच में एक दुर्घटना हुई है, एक व्यक्ति मारा गया। समाजवादी पार्टी ने उसके लिए कुछ नहीं किया उसके लिए कोई अनुदान की व्यवस्था नहीं की । यह केवल इसलिए की है कि यह लोग जो है मुस्लिम समाज से आते हैं। यह तुष्टिकरण है समाजवादी पार्टी का और इस तुष्टिकरण की राजनीति को अब देश समझ चुका हैं ।अब कोई स्थान उत्तर प्रदेश के राजनीति में नहीं रह गया है।

संभल की हिंसा में सपा विधायक के बेटे और साँसद को आरोपी बनाए जाने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दंगाइयों के खिलाफ विधि संवत सख्त करवाई सरकार करेगी और ऐसी कार्यवाही करेगी की लोग याद रखेंगे।

Leave a Comment