समराला : चहलां शिव मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर हमला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बस ने साइड नहीं दी तो कार सवारों ने तलवारों से किया हमला, तीन आरोपी काबू, मजदूरों को भी लूट चुके

खन्ना, 15 जुलाई। यहां समराला में मंगलवार को चहलां  शिव मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर कार सवारों ने हमला कर दिया। साइड नहीं मिली तो चहलां गांव के कार सवारों से बस पर तलवारों से हमला कर दिया।

जानकारी के मुताबिक उन्होंने बस के शीशे भी तोड़ दिए। बस में सवार श्रद्धालु समराला जा रहे थे। बताते हैं कि लुधियाना से श्रद्धालुओं का जत्था चहलां के प्राचीन शिव मंदिर दर्शन के लिए जा था। बस ड्राइवर पवन कुमार के मुताबिक सर्विस रोड पर कार सवारों ने बस को ना साइड देने की बात पर पहले गाली-गलौज की। फिर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में चालक को मामूली चोटें आईं। हालांकि श्रद्धालुओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

सूचना पाकर समराला पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया गया। कार का नंबर जाली निकला। पुलिस के मुताबिक यह घटना धार्मिक विवाद से जुड़ी नहीं है, यह आपसी झगड़े का मामला है। आरोपी समराला और माछीवाड़ा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने 5 आरोपियों की पहचान की, इनमें दिलावर सिंह निवासी लोहारिया, मनीष लाल नागपाल निवासी माछीवाड़ा साहिब, गुरप्रीत सिंह गोपी निवासी उधोवाल, तेजिंदर सिंह निवासी गोसगढ़, हरजोत सिंह निवासी बोंदल रोड शामिल है। शिकायतकर्ता चेतन बवेजा के अनुसार, बस के ड्राइवर से 1500 रुपए भी छीने गए हैं। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने दो मजदूरों से भी लूटपाट की।

———-

 

वित्त मंत्री चीमा ने पंजाब को बाढ़ सहायता के नाम पर भाजपा नीत केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की कहा, 1600 करोड़ रुपये के मामूली राहत पैकेज में से आज तक पंजाब को एक भी रुपया नहीं दिया गया कांग्रेस पर ‘लाशों की राजनीति’ का आरोप लगाया

सिख समाज एक बहादुर कौम, धर्म की रक्षा के लिए सिर कटा दिये, लेकिन झुके नहीं – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 1984 सिख दंगों के पीड़ित परिवारों की पीड़ा हमारी पीड़ा, सिख समाज का संघर्ष हम सब के लिए प्रेरणादायक सिख समाज की कुर्बानियों तथा वीरता पर भारतवासियों को गर्व समाज में नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ हमेशा रहना होगा सतर्क 1984 के दंगा पीड़ितों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर सिख समाज ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

हरजोत बैंस ने पंजाब की दुर्दशा के प्रति केंद्र की उदासीनता की आलोचना की • भाखड़ा बांध के जीवनकाल और गाद के बारे में बीबीएमबी के पास आंकड़ों की कमी पर सवाल • ईएम ने विपक्ष से बाढ़ प्रभावित पंजाब के पुनर्वास के लिए राजनीतिक लाभ की बजाय लोगों के कल्याण को प्राथमिकता देने का आग्रह किया

वित्त मंत्री चीमा ने पंजाब को बाढ़ सहायता के नाम पर भाजपा नीत केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की कहा, 1600 करोड़ रुपये के मामूली राहत पैकेज में से आज तक पंजाब को एक भी रुपया नहीं दिया गया कांग्रेस पर ‘लाशों की राजनीति’ का आरोप लगाया

सिख समाज एक बहादुर कौम, धर्म की रक्षा के लिए सिर कटा दिये, लेकिन झुके नहीं – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 1984 सिख दंगों के पीड़ित परिवारों की पीड़ा हमारी पीड़ा, सिख समाज का संघर्ष हम सब के लिए प्रेरणादायक सिख समाज की कुर्बानियों तथा वीरता पर भारतवासियों को गर्व समाज में नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ हमेशा रहना होगा सतर्क 1984 के दंगा पीड़ितों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर सिख समाज ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

हरजोत बैंस ने पंजाब की दुर्दशा के प्रति केंद्र की उदासीनता की आलोचना की • भाखड़ा बांध के जीवनकाल और गाद के बारे में बीबीएमबी के पास आंकड़ों की कमी पर सवाल • ईएम ने विपक्ष से बाढ़ प्रभावित पंजाब के पुनर्वास के लिए राजनीतिक लाभ की बजाय लोगों के कल्याण को प्राथमिकता देने का आग्रह किया