समराला : चहलां शिव मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर हमला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बस ने साइड नहीं दी तो कार सवारों ने तलवारों से किया हमला, तीन आरोपी काबू, मजदूरों को भी लूट चुके

खन्ना, 15 जुलाई। यहां समराला में मंगलवार को चहलां  शिव मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर कार सवारों ने हमला कर दिया। साइड नहीं मिली तो चहलां गांव के कार सवारों से बस पर तलवारों से हमला कर दिया।

जानकारी के मुताबिक उन्होंने बस के शीशे भी तोड़ दिए। बस में सवार श्रद्धालु समराला जा रहे थे। बताते हैं कि लुधियाना से श्रद्धालुओं का जत्था चहलां के प्राचीन शिव मंदिर दर्शन के लिए जा था। बस ड्राइवर पवन कुमार के मुताबिक सर्विस रोड पर कार सवारों ने बस को ना साइड देने की बात पर पहले गाली-गलौज की। फिर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में चालक को मामूली चोटें आईं। हालांकि श्रद्धालुओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

सूचना पाकर समराला पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया गया। कार का नंबर जाली निकला। पुलिस के मुताबिक यह घटना धार्मिक विवाद से जुड़ी नहीं है, यह आपसी झगड़े का मामला है। आरोपी समराला और माछीवाड़ा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने 5 आरोपियों की पहचान की, इनमें दिलावर सिंह निवासी लोहारिया, मनीष लाल नागपाल निवासी माछीवाड़ा साहिब, गुरप्रीत सिंह गोपी निवासी उधोवाल, तेजिंदर सिंह निवासी गोसगढ़, हरजोत सिंह निवासी बोंदल रोड शामिल है। शिकायतकर्ता चेतन बवेजा के अनुसार, बस के ड्राइवर से 1500 रुपए भी छीने गए हैं। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने दो मजदूरों से भी लूटपाट की।

———-

 

लगभग 20,000 लोगों को निकाला गया, 5167 लोगों को राज्य भर में 174 राहत शिविरों में रखा गया: हरदीप सिंह मुंडियन 3.54 लाख से अधिक लोग प्रभावित, बाढ़ में 30 लोगों की मौत और 1400 गांव प्रभावित भीषण बाढ़ में 1.48 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें क्षतिग्रस्त

पंजाब के राज्यपाल ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया राहत एवं बचाव कार्यों में नागरिक , पुलिस और सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की गई । बचाव कार्यों में प्रयुक्त तकनीक के लिए जिला प्रशासन की सराहना मानव जीवन के साथ-साथ पशुओं को बचाने के लिए किए गए प्रयास प्रशासन की महान उपलब्धि को दर्शाते हैं।