बोर्ड परीक्षा में 8वीं और 10वीं क्लास के टॉपर छात्रों का होगा सम्मान, गुरदासपुर के 12 छात्र
चंडीगढ़ 11 जुलाई। पंजाब शिक्षा बोर्ड की 2023-24 की परीक्षाओं में आठवीं और दसवीं की परीक्षा में टॉपर रहे छात्रों का सम्मान किया जाएगा। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित 16 जुलाई को पंजाब राजभवन में इन होनहार छात्रों को सम्मानित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक गुरदासपुर के 12 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों की सूची में शामिल किया गया है। पंजाब के डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन की ओर से इसे लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। कार्यक्रम को सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए डिप्टी डीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे स्कूल प्रमुखों की सहायता से बच्चों को राजभवन लाने और वापस ले जाने की व्यवस्था संभालेंगे।
पता चला है कि गुरदासपुर से सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में पल्लवी, अभियाल मसीह, जसलीन कौर, सुखराज सिंह, ब्लेसी, जयदीप सिंह, शिवानी बग्गा, नेहा कुमारी, हर्षित सैनी, नवप्रीत कौर, खुशप्रीत कौर और सुखमनजीत कौर शामिल हैं। सम्मान समारोह के दौरान विद्यार्थियों को अपनी स्कूल यूनिफार्म और पहचान पत्र के साथ शामिल होना होगा। विद्यार्थियों को राजभवन लाने के लिए नोडल अधिकारी जिले के नजदीकी स्कूलों के पुरुष व महिला अध्यापक की ड्यूटी लगाएंगे। अध्यापक भी अपनी स्कूल आईडी के साथ ही समागम में शामिल हो पाएंगे। राजभवन के गुरु नानक देव आडिटोरियम में सीटें सीमित होने के कारण बच्चों के परिजन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे।
———–