नेक काम को सलाम : गुरुग्राम से अगवा 4 साल की बच्ची 50 घंटे में रेलवे पुलिस ने पीलीभीत स्टेशन से बरामद की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बड़ी मिसाल, अगर पुलिस सजग रहे तो जनता हर हाल में सुरक्षित रहे

गुरुग्राम/19 सितंबर। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से किडनेप चार साल बच्ची को करीब 50 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। हरियाणा की रेलवे पुलिस की टीमों की सक्रियता से मासूम बच्ची उत्तर प्रदेश के पीलीभीत रेलवे से मिली। जिसे किडनैपर वहां छोड़कर फरार हो गया।
हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि रेलवे पुलिस की यह कार्रवाई केवल कर्तव्य निभाने तक सीमित नही, बल्कि इंसानियत-जनसेवा की मिसाल है। 16 सितंबर को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को अज्ञात आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। वह मौके का फायदा उठाकर उसकी छोटी बच्ची को अगवा करके ले गया था। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने एक्शन की कमान संभाली। उनके निर्देश पर 18 रेडिंग पार्टियां बनी। इन टीमों में 3-3 पुलिसकर्मी, साइबर विशेषज्ञ और सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण करने वाले अनुभवी कर्मी शामिल किए।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें सामने आए संदिग्ध के चित्र आरपीएफ और रेलवे पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर प्रसारित किए गए। साथ ही कुछ टीमें राजस्थान और उत्तर प्रदेश भेजी गईं। पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर जब पुलिस टीम तलाशी कर रही थी तो आरोपी को पुलिस की सक्रियता का आभास हो गया। दबाव में आकर उसने बच्ची को वहीं छोड़ दिया और मौके से भाग निकला। पुलिस ने तुरंत बच्ची को अपनी सुरक्षा में लिया और डॉक्टरों से मेडिकल जांच कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। बच्ची बिल्कुल सुरक्षित है। इस मुहिम में गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के टैक्सी व ऑटो चालकों ने भी मदद की

Leave a Comment