श्री राम पार्क में चल रहे 71वें राम नाम अखण्ड जप महायज्ञ में संत अश्वनी बेदी जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राम नाम वो शक्ति है जो इंसान के जीवन में चमत्कार कर सकती है। उन्होंने समझाया कि हनुमान जी, जिन्हें पवनपुत्र और संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है, उनकी सारी ताकत राम नाम के जाप से ही आती है।
हनुमान जी की भक्ति और सेवा का महत्व
बेदी जी ने बताया कि हनुमान जी का पूरा जीवन सेवा, भक्ति और dedication का perfect example है। चाहे माता सीता की खोज में समुद्र लांघना हो, या लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी लाना, हर मुश्किल काम उन्होंने राम नाम की ताकत से पूरा किया।
राम नाम: हर सफलता की कुंजी
उन्होंने कहा कि राम नाम हनुमान जी के लिए सिर्फ दो अक्षर नहीं बल्कि एक spiritual power है जो डर, बाधा और हर negativity को दूर करती है। लंका दहन हो या युद्ध—हर जगह राम नाम ने उन्हें fearless बनाया।
साधकों ने की सहभागिता
आज के जप में उमा मित्तल, सुमन जैन, सुदर्शन जैन, टीटू पायलट, मधु बजाज, किरण खरबंदा, पवन खरबंदा, संजीव धवन, प्रिया, कनुप्रिया बजाज, विदुषी थमन, वरिन्दर जैन, निधि गुप्ता, विशु गुप्ता, विवेक बजाज समेत कई साधक शामिल हुए।
