सैनी सरकार की फजीहत ! हरियाणा में भाजपा सांसद बराला के बेटे विकास की एएजी पद पर नियुक्ति रद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विकास पर आईएएस अफसर की बेटी का पीछा, अपहरण करने के आरोप में दर्ज है केस, विवाद ने पकड़ा तूल

चंडीगढ़, 28 जुलाई। हरियाणा में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को असिस्टेंट एडवोकेट जनरल यानि एएजी नियुक्ति किया गया था। अब इस नियुक्ति को रद कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक गृह एवं न्याय विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुमिता मिश्रा द्वारा 18 जुलाई को जारी एएजी लिस्ट में विकास का नाम था। यहां काबिलेजिक्र है कि विकास बराला व आशीष पर 2017 में चंडीगढ़ में तत्कालीन आईएएस अफसर की बेटी का पीछा व अपहरण करने की कोशिश के आरोप में केस दर्ज किया गया था। विकास बराला फिलहाल जमानत पर हैं और मुकदमा अभी कोर्ट में पेंडिंग है।

बताते हैं कि विकास को एएजी बनाने के सरकारी के फैसले पर पीड़िता ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इसके अलावा 45 आईएएस अफसरों ने भी सीएम नायब सैनी को चिट्ठी लिखकर इस नियुक्ति को रद करने की मांग की थी। विवाद बढ़ने पर सरकार ने विकास का नाम एएजी लिस्ट से हटाने का फैसला ले लिया। हालांकि इसे लेकर कोई लेटर अभी तक सामने नहीं आया है।

——–

 

Leave a Comment