बस में सफरसे लेकर टोल टैक्स भरने तक इससे ही होंगे काम, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड से होगा अपडेट
हरियाणा, 24 अप्रैल। सैनी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रोडवेज विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब रोडवेज द्वारा जारी होने वाले सीनियर सिटिजन कार्ड को एनसीएमसी के रूप में अपडेट किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक इस नई व्यवस्था के तहत सीनियर सिटिजन को अपना कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रक्रिया पूरी होने पर कार्ड रोडवेज कार्यालय में पहुंचेगा। जिसकी सूचना लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर दी जाएगी। एनसीएमसी कार्ड बनने के बाद वरिष्ठ नागरिक यात्रा के साथ कई फायदे ले सकेंगे। दरअसल, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड एक ऐसा इंटर-ऑपरेबल ट्रांसपोर्ट कार्ड है, जिसे पूरे देश में यात्रा, खुदरा खरीदारी और टोल भुगतान जैसी सेवाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह कार्ड भारत सरकार की ‘वन नेशन वन कार्ड’ पहल के तहत लॉन्च किया गया है। जिसका मकसद डिजिटल और केशलैस लेनदेन को बढ़ावा देना है। सीनियर सिटिजन कार्ड से वरिष्ठ नागरिकों को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है। हालांकि, एनसीएमसी कार्ड में बदलने के बाद, इसको रिचार्ज कराना होगा। कार्ड में पैसे होने पर ही वरिष्ठ नागरिक फायदा उठा सकेंगे। यह एक संपर्क रहित कार्ड है, जो ईएमवी चिप तकनीक पर आधारित है, जिससे केशलैस भुगतान सुरक्षित-आसान हो जाता है। इसका उपयोग मेट्रो, बस, लोकल ट्रेन, टोल प्लाजा, पार्किंग शुल्क और विभिन्न खुदरा दुकानों पर भुगतान के लिए किया जा सकता है।
————-