पीएम मोदी के स्वचछ्ता अभियान में सैनी सरकार को बड़ी सीख, तमाम भारतीयों को शर्मसार करने वाली पहल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा के  गुरुग्राम में विदेशी नागरिकों ने सड़कों-नालियों का कचरा साफ, सफाई को लेकर करोड़ों का बजट

हरियाणा, 25 अगस्त। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम की पहचान दुनियाभर में आईटी और कार्पोरेट-हब के तौर पर बनी है। लिहाजा तमाम देशों के प्रतिनिधि यहां आते हैं और विदेशी नागरिक भी यहां जॉब करते हैं। हर महीने करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद नगर निगम और एजेंसियां कूड़े के ढेर निपटने में नाकाम हैं। ऐसे में शहर में इन दिनों विदेशी नागरिक स्थानीय लोगों के साथ सफाई अभियान में जुटे हैं।

हां काबिलेजिक्र है कि कूड़े के ढेरों पर मंडराते लावारिस जानवरों के झुंड देख यहां रही एक फ्रांसीसी महिला ने गुरुग्राम को ‘सुअरों का घर’ तक कह दिया था। उस महिला समेत बाकी विदेशियों ने महज कमेंट ही नहीं किए, बल्कि तमाम शहरियों से आगे बढ़कर सफाई करने सड़कों पर उतर आए। करीब 20 विदेशियों के समूह ने कुछ ही देर में द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के आसपास का क्षेत्र साफ कर दिया। जहां पहले गंदगी के ढेर लगे थे और नाले कचरे से भरे थे। इस अभियान में सर्बिया से नजार, फ्रांस की मटिंदा और अन्य देशों के नागरिक शामिल हुए। इन्होंने कूड़े के ढेर ही साफ नहीं किए, नालियों में जमा कचरा भी निकाला।

फ्रांस की मटिंदा बोलीं, मेरा गुरुग्राम बहुत सुंदर :

अभियान में शामिल फ्रांस की मटिंदा ने कहा कि गुरुग्राम एक खूबसूरत शहर है, लेकिन गंदगी इसकी सुंदरता को कम कर देती है। मेरा गुरुग्राम, मेरा इंडिया बहुत सुंदर है। मेरा मानना है कि सफाई रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी नागरिकों को इस दिशा में आगे आना चाहिए। सर्बिया के नजार ने गुरुग्राम को अमेजिंग प्लेस बताते कहा कि अगर हर व्यक्ति अपने घर और दुकान के सामने दो मीटर की जगह को साफ रखे तो गुरुग्राम जल्द सुंदर बन सकता है। विदेशी नागरिकों ने बाकायदा सुबह से दोपहर तक सड़कों पर झाड़ू भी लगाई।

————

Leave a Comment

आधुनिक पंचायत घर और सामान्य सेवा केंद्र ग्रामीण पंजाब को बदल देंगे: सोंड – 125 करोड़ रुपये की लागत से 500 आधुनिक पंचायत घर और कॉमन सर्विस सेंटर बनाए जाएंगे- ग्रामीण सामान्य सेवा केंद्र डिजिटल क्रांति का केंद्र बनेंगे: पंचायत मंत्री

पाक-आईएसआई समर्थित बीकेआई की आतंकी साजिश नाकाम; बटाला से चार हैंड ग्रेनेड, 2 किलो आरडीएक्स आधारित आईईडी बरामद जांच से पता चला है कि यह खेप ब्रिटेन स्थित बीकेआई आतंकवादी निशान जोडिया के निर्देश पर रखी गई थी: डीजीपी गौरव यादव एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा फरार है; उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं: डीजीपी पंजाब निशान जोडिया को गिरफ्तार कर कानून का सामना करने के लिए भारत वापस भेजने के प्रयास जारी हैं: एसएसपी सुहैल कासिम मीर

विपक्ष के कार्यकाल में यमुना उपेक्षित रही, अब तेजी से हो रहा सफाई कार्य – मुख्यमंत्री 4 माह में 16 हजार मीट्रिक टन कचरा यमुना से निकाला मां यमुना को स्वच्छ बनाना हरियाणा का संकल्प : नायब सिंह सैनी

आधुनिक पंचायत घर और सामान्य सेवा केंद्र ग्रामीण पंजाब को बदल देंगे: सोंड – 125 करोड़ रुपये की लागत से 500 आधुनिक पंचायत घर और कॉमन सर्विस सेंटर बनाए जाएंगे- ग्रामीण सामान्य सेवा केंद्र डिजिटल क्रांति का केंद्र बनेंगे: पंचायत मंत्री

पाक-आईएसआई समर्थित बीकेआई की आतंकी साजिश नाकाम; बटाला से चार हैंड ग्रेनेड, 2 किलो आरडीएक्स आधारित आईईडी बरामद जांच से पता चला है कि यह खेप ब्रिटेन स्थित बीकेआई आतंकवादी निशान जोडिया के निर्देश पर रखी गई थी: डीजीपी गौरव यादव एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा फरार है; उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं: डीजीपी पंजाब निशान जोडिया को गिरफ्तार कर कानून का सामना करने के लिए भारत वापस भेजने के प्रयास जारी हैं: एसएसपी सुहैल कासिम मीर

विपक्ष के कार्यकाल में यमुना उपेक्षित रही, अब तेजी से हो रहा सफाई कार्य – मुख्यमंत्री 4 माह में 16 हजार मीट्रिक टन कचरा यमुना से निकाला मां यमुना को स्वच्छ बनाना हरियाणा का संकल्प : नायब सिंह सैनी