watch-tv

हरियाणा : ‘फुल-फॉर्म’ में सैनी सरकार, अब निकाय चुनाव कराने को तैयार !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीएम सैनी की दोटूक हिदायत, दिवाली से पहले शहरों को चकाचक कर दें निकाय अधिकारी

चंडीगढ़ 24 अक्टूबर। जाहिर है, हरियाणा में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की तो फिर से सत्ता की कमान संभालकर सीएम नायब सैनी भी पूरे जोश में है। उन्होंने शपथ ग्रहण करने के बाद नगर निकायों की पहली बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने सरकार की निकाय चुनाव कराने की तैयारियों के साफ संकेत दिए।

इस बैठक में सीएम ने निकाय अधिकारियों को दोटूक आदेश दिए कि दिवाली से पहले शहरों को जगमग किया जाए। शहरों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें। किसी भी शहरी क्षेत्र में सड़कों पर बेसहारा पशु घुमते हुए नहीं दिखने चाहिएं। इसी दौरान प्रॉपर्टी आईडी को लेकर सीएम ने कहा कि समाधान शिविर में हर शिकायत का समाधान होना चाहिए। अच्छे काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा और लापरवाही करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस बैठक में निकाय मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि इस दौरान 14 एजेंडों पर चर्चा की गई। बैठक में ज्यादा जोर शहरी साफ-सफाई, बेसहारा पशु को पकड़ने, प्रॉपर्टी टैक्स पर रहा। मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि नगर निकायों के सोशल मीडिया अकाउंट बनाया जाएं। रेगुलर अकाउंट को अपडेट किया जाए। इसमें निकायों द्वारा किए जा रहे काम और पब्लिक से जुड़ी सूचनाएं अपडेट की जाएं। एजेंडे में सफाई व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत व इसकी सफाई, प्रॉपर्टी आईडी, लाल डोरा क्षेत्र में प्रॉपर्टी सार्टिफिकेट, प्रॉपर्टी बंटवारे के मामले, 22 अक्टूबर से शुरू समाधान शिविर, निकायों के सोशल मीडिया एकाउंट प्रमुख रहे। इनके अलावा 100 दिन का कार्यक्रम, विधायकों द्वारा दिए गए इंजीनियरिंग व विकास कार्य, स्वामित्व स्कीम, पीएम सावनिधि में लोन के मामले, वैध और अवैध कॉलोनियां, नई अप्रूव्ड कॉलोनियों के विकास कार्य पर चर्चा की गई।

चुनावी-माहौल बनाने की कवायद :

यहां काबिलेजिक्र है कि हरियाणा में 30 से ज्यादा निकायों में चुनाव होने हैं, जिसमें 10 नगर निगम हैं। बराड़ा, बवानीखेड़ा, लोहारू, सिवानी, फरूख नगर, नारनौंद, जुलाना, बेरी, कलायत, सिवान, इंद्री, नीलोखेड़ी, मंडी अटेली, कनीना, तावड़ू, हथीन, कलानौर, खरखौदा और रादौर में चुनाव लंबित हैं। इसके अलावा 11 में से 10 नगर निगमों में चुनाव पेंडिंग हैं। पंचकुला नगर निगम का कार्यकाल 2026 तक है, जबकि बाकि निगमों में चुनाव ड्यू हैं। ऐसे में सैनी सरकार जिस तरह शहरों पर फोकस कर रही है, इसे निकाय चुनावों के लिए माहौल बनाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।

————-

Leave a Comment