पंचकूला में राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान सम्मेलन में पंचायतों को रियल टाइम सिस्टम से जोड़ेगी बीजेपी-सरकार
हरियाणा, 24 अप्रैल। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पंचकूला में राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान सम्मेलन कराया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 41 हजार से ज्यादा नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रमाणपत्र जारी किए।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के तहत 34 लाख 95 हजार 507 पात्र लाभार्थियों को पेंशन, वित्तीय सहायता का लाभ पीएफएमएस के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में दे रही है। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता की मिसाल है।
सम्मेलन से पहले पहलगांव में हुए हादसे को लेकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, विस स्पीकर हरविंद्र कल्याण, समेत कई मंत्री-विधायक मौजूद रहे। इस सम्मेलन से पंचायतों की कार्यप्रणाली, धन के उपयोग और विकास कार्यों की रियल टाइम जानकारी मिलेगी, वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को भी बड़ी सौगात मिलेगी।
————–