सैनी सरकार करप्शन को लेकर ‘जीरो-टॉलरेंस’ की नीति पर अडिग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पलवल के सीएमओ को रिश्वत लेते गुरुग्राम की विजिलेंस टीम ने किया काबू, खेल मंत्री का जन्मदिन मनाते ही हो गया ‘खेला’

पलवल, 4 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ‘जीरो-टॉलरेंस’ की नीति पर अडिग हैं। इस मामले में उनके तीखे तेवरों को देखते हुए गुरुग्राम की विजिलेंस टीम ने पलवल के चीफ मेडिकल अफसर डॉ. जय भगवान को एक लाख रुपए रिश्वत लेने के इलजाम में अरेस्ट कर लिया।

विजिलेंस की जांच के मुताबिक आरोपी सीएमओ ने अस्पताल बंद करने की धमकी देकर तीन पार्टनरों से 15 लाख रुपए मांगे थे। उसने ये भी कहा था कि ये रुपए ऊपर पहुंचाने हैं। इसके बाद आरोपी सीएमओ ने पहले दो किश्तों में 7 लाख रुपए ले लिए थे। अब वह 8 लाख की मांग पर अड़ा था। अस्पताल संचालकों ने गुरुग्राम विजिलेंस को शिकायत की थी।

बड़े दाग हैं सीएमओ के दामन में !

यहां काबिलेजिक्र है कि आरोपी सीएमओ डॉ. जय भगवान ने इसी वीरवार को सरकारी दफ्तर में ही प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम का बर्थडे मनाया था। इसके बाद उनसे मिलकर भी जन्मदिन की बधाई भी दी थी। विजिलेंस ने बाद में वीरवार रात ट्रैप लगा सीएमओ को पलवल स्थित सरकारी आवास पर रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में तीन लाख कैश बरामद हो गया। सीएमओ के खिलाफ फरीदाबाद के विजिलेंस थाने में केस दर्ज कर लिया गया।

बताते हैं कि आरोपी सीएमओ डॉ. जयभगवान जाटान को इससे पहले जींद में भी सस्पेंड किया गया था। तब आरोपी ने आयुर्वेदिक मेडिकल अफसरों की भर्ती में धांधली की थी। इसके अलावा डॉ. जाटान पर सोनीपत में लेडी डॉक्टर से छेड़छाड़ का केस भी दर्ज हुआ था।

———-

 

Leave a Comment