स्थापना दिवस पर मंदिर में आने वाले को लगाया जायेगा केसर का तिलक – पंडित शिवम भारद्वाज 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 27 May : जगराओं पुल स्थित श्री संकटमोचन राम दरबार हनुमान मंदिर का 30वा स्थापना दिवस पंडित बाबूराम भारद्वाज व पंडित शिवम भारद्वाज की अध्यक्षता में 4जून को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।स्थापना दिवस को लेकर पंडित शिवम भारद्वाज व एडवोकेट रितेश कपूर,अमित ढंड द्वारा शहर की सभी राजनीतिक सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं।इस कड़ी के उपलक्ष्य में राजा के दरबार के मुख्य सेवक राकेश बजाज , प्रसिद्ध समाज सेवक बिट्टू गुंबर को निमंत्रण पत्र दिए गए।जानकारी देते हुए पंडित शिवम भारद्वाज ने बताया कि 4 जून स्थापना दिवस को लेकर मंदिर परिसर में श्री हनुमंत सेवा संगीत परिवार के मनमोहन भट्ट की ओर से संगीतमय सुंदर काण्ड का पाठ सायं 7बजे से किया जाएगा।स्थापना दिवस को लेकर विशेष रूप से मंदिर में आने वाले भक्तो का केसर का तिलक लगा कर स्वागत किया जायेगा।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी