Listen to this article
डेराबस्सी 29 April : गुलाबगढ़ रोड गली नंबर 2 में सदइच्छा फाउंडेशन द्वारा दूसरा भव्य जागरण आयोजित किया गया। मिंटा भगत के नेतृत्व में आयोजित इस समागम में पूर्व अकाली विधायक एनके शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस अवसर पर जोत प्रचंड की रस्म भी एनके शर्मा द्वारा निभाई गई। टिंकू नाथ और काका नाथ बुड़ैल ने गुग्गा जाहर पीर जी के जीवन पर आधारित कथाएं सुनाई। इस अवसर पर पार्षद जसप्रीत लक्की, रोजी सैनी, बलविंदर सिंह, आसा कालिया व फाउंडेशन सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।