watch-tv

लुधियाना निगम चुनाव को लेकर शिअद ने जारी की पहली लिस्ट, 37 उम्मीदवार किए घोषित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 9 दिसंबर। राज्य में नगर निगम चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। जिसके चलते शिअद की और से लुधियाना निगम चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए पहली लिस्ट जारी कर दी है। मंगलवार को जारी की गई लिस्ट में 37 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। जिसमें वॉर्ड बर 34 से जसपाल सिंह ग्यासपुरा, वॉर्ड 6 से सरबजीत सिंह लाडी, वॉर्ड 48 से रखविंदर सिंह गाबड़िया, वॉर्ड 49 से भूपिंदर कौर कोछड़, वॉर्ड 1 से शिल्पा ठाकुर, वॉर्ड 2 से राजवीर (रतन वड़ैच), वॉर्ड 03 से हरजीत कौर जजी, वॉर्ड 7 से रजनी बाला, वॉर्ड 8 से अनुप घई, वॉर्ड 11 से वंदना धीर, वॉर्ड 13 से कुलविंदर कौर मुल्तानी, वॉर्ड 14 से जसविंदर कौर, वॉर्ड 16 से बलवीर सिंह, वॉर्ड 18 से जसदीप सिंह काउंके, वॉर्ड 20 से छत्रवीर सिंह (कमल अरोड़ा), वॉर्ड 26 से विजिंदर कुमार, वॉर्ड 27 से आरती कुमारी, वॉर्ड 32 से कृष्ण कुमार, वॉर्ड 35 से सरबजीत कौर लोटे, वॉर्ड 2 से बेबी सिंह 36, वॉर्ड 38 से लखवीर सिंह, वॉर्ड 39 से गुरप्रीत सिंह, वॉर्ड 41 से मलकीत कौर सोखी, वॉर्ड 44 से अमनजोत सिंह गोहलवड़िया, वॉर्ड 45 से हरविंदर कौर, वॉर्ड 54 से रूप कमल, वॉर्ड 55 से सुखलीन कौर ग्रेवाल, वॉर्ड 56 से कमलजीत सिंह मठाड़ू, वॉर्ड 57 से परनीत शर्मा, वॉर्ड 58 से मनमोहन सिंह, वॉर्ड 66 से मनीष वलैत, वॉर्ड 72 से बलविंदर डुलगच, वॉर्ड 84 से अमित भगत, वॉर्ड 85 से गीतू खटवाल, वॉर्ड 91 से वंदना रानी, ​​ वॉर्ड 92 से जगजीत सिंह अरोड़ा, वॉर्ड नंबर 93 से नरेंद्र कौर को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं अकाली दल के सीनियर नेताओं का कहना है कि जल्द दूसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी।

Leave a Comment