लुधियाना 31 अगस्त। लुधियाना में रात को कमरे में सो रहे एक 9 महीने के बच्चे व एक मजदूर को सांप ने काट लिया। जिस कारण दोनों की मौत हो गई। बच्चा अकाली दल के सीनियर नेता का पोता है। मृतक बच्चे की पहचान गुरु गोबिंद सिंह नगर के फतेह वीर सिंह और सिधवां बेट के परमेश्वरी राम (42) के रूप में हुई है। दोनों की लाशें पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दी है। जानकारी के अनुसार फतेह वीर के दादा अकाली दल के वरिष्ठ नेता हरजिंदर सिंह संधू ने कहा कि उनके बेटे तरनदीप सिंह संधू की वैल्डिंग की दुकान है। हर रोज की तरह उनका बेटा तरनदीप सिंह संधू खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। उसने कमरे में जमीन पर ही गद्दा बिछा लिया। देर रात बारिश के बाद ग्रिल से जहरीला सांप कमरे में घुस आया। गद्दे पर फतेह वीर अपनी मां सोनमप्रीत कौर के साथ सो रहा था। तभी सांप ने बच्चे के कान पर काट लिया। जिस कारण उसकी म मौत हो गई। दूसरे मामले में सिधवां बेट के गांव कीड़ी भमाल में धान की रोपाई करने आए मजदूर परमेश्वरी राम कमरे में सोते समय सांप ने काट लिया। सुबह जब अचानक मालिक जगमीत सिंह उसे कमरे से उठाने गए तो उन्होंने देखा कि परमेश्वरी की मौत हो चुकी थी।
शिअद नेता के 9 महीने के पोते व मजदूर को कमरे में घुसकर सांप ने काटा, दोनों की हुई मौत
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
रघुपति ,राघव ,राजाराम , राघवजी को चिर आराम
Janhetaishi
जगरांव में मोबाइल दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ
Nadeem Ansari
रघुपति ,राघव ,राजाराम , राघवजी को चिर आराम
Janhetaishi
जगरांव में मोबाइल दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ
Nadeem Ansari