पार्टी अध्यक्ष का दावा, राष्ट्रपति ने अमृतपाल को शपथ दिलाने के मामले में जल्द फैसला लेने का वादा किया
बठिंडा 15 जून। खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीते खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की रिहाई और संसदीय कार्यक्रम में शामिल करने का मामला राष्ट्रपति तक पहुंच गया। इस मामले शिरोमणि अकाली दल फतेह राष्ट्रपति से मिलने पहुंचा।
पार्टी के प्रधान जसकरण काहन सिंह वाला ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हमें राष्ट्रपति से मिलने के लिए सिर्फ दो से तीन मिनट का ही वक्त मिल सका। इसके बावजूद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने धैर्यपूर्वक हमारी बातें सुनीं। साथ ही आश्वासन दिया कि वे इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगी। जसकरण ने कहा कि हमें राष्ट्रपति पर पूरा भरोसा है कि हमें वहां से न्याय मिलेगा। उन्होंने यह भी इलजाम लगाया कि सरकारें खुद ही पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं।
राष्ट्रपति से यह मांगें रखीं : काहन सिंह वाला के मुताबिक राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान मांग रखी गई कि भाई अमृतपाल को सांसद के तौर पर सम्मान दिया जाए। पार्टी ने बकायदा इस मामले में राष्ट्रपति को मांगपत्र भी सौंपा। राष्ट्रपित को मांगपत्र के जरिए अवगत कराया गया कि अमृतपाल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत केस चल रहा है। यह केस पहले राज्य सरकार चलाती है, उसके बाद केंद्र सरकार इसे आगे बढ़ाती है। दोनों सरकारों की मिलीभगत से अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई की गई। मीडिया से मुखातिब जसकरण सिंह ने कहा कि अगर सरकार उनको शपथ ग्रहण के लिए समय नहीं देती है तो हम संघर्ष आगे बढ़ाएंगे।
———-