शिअद जिला प्रधान भूपिंदर भिंदा ने दिया इस्तीफा, कहा नैतिक फर्ज समझ लिया फैसला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 17 नवंबर। शिरोमणि अकाली दल के लुधियाना जिला प्रधान भूपिंदर सिंह भिंदा की और से अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की और से इस पद पर नियुक्त किया था। अब अगर उन्होंने पार्टी प्रधान के पद से इस्तीफा दे दिया है तो वह इस पद से अपना नैतिक फर्ज समझते हुए इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब पार्टी के नए प्रधान अपनी मर्जी से किसी को भी जिला प्रधान लगा सकते हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने पार्टी वर्करों का उनका साथ देने पर धन्यवाद भी किया। जानकारी के मुताबिक, भूपिंदर सिंह भिंदा ने शिअद कार्यकारी प्रधान के नाम से पत्र लिखा है। पत्र में भिंदा ने लिखा कि सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली की प्रधानगी से इस्तीफा दिया है। उन्होंने ही मुझे शिरोमणि अकाली दल लुधियाना शहरी प्रधान की ज़िम्मेदारी सौंपी थी और मैंने उनकी प्रधानगी में अपनी पूरी समर्थता के साथ पार्टी हित में काम किए।

हरियाणा विधानसभा विषय समिति ने दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल का किया निरीक्षण -विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्स, बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए विषय कमेटी ने अधिकारियों के साथ की बैठक -विश्वविद्यालय में बंद पड़े स्वीमिंग पुल को एक महीने के अंदर करवाएं दोबारा शुरू -बच्चों में कौशल को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान के कार्य को करें प्रमोट-विश्वविद्यालय में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सब कमेटी का गठन कर करें अधिक से अधिक पौधारोपण

हरियाणा विधानसभा विषय समिति ने दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल का किया निरीक्षण -विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्स, बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए विषय कमेटी ने अधिकारियों के साथ की बैठक -विश्वविद्यालय में बंद पड़े स्वीमिंग पुल को एक महीने के अंदर करवाएं दोबारा शुरू -बच्चों में कौशल को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान के कार्य को करें प्रमोट-विश्वविद्यालय में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सब कमेटी का गठन कर करें अधिक से अधिक पौधारोपण