एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, दो श्रद्धालु सुरक्षित बाहर निकल आए
फरीदाबाद, 3 अक्टूबर। यहां यमुना नदी से लगते गांव इस्माइलपुर के इलाके में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित करते दुखद हादसा हो गया। इस दौरान चार श्रद्दालु नदी के तेज बहाव में बह गए। जिनमें से दो सुरक्षित बाहर निकल आए, हालांकि दो लोगों का कोई सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के मुताबिक बहे लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने नाव से तलाशा, लेकिन वे नहीं मिल सके। इस हादसे के बारे में नवीन नगर की पुलिस चौकी में सूचना दी गई। जिसके मुताबिक दशहरे पर काफी लोग यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन कर रहे थे। अजय नगर पार्ट टू के रहने वाले शिवनारायण (45) और उनका भतीजा आकाश (27) अपने रिश्तेदारों के साथ मूर्ति को विसर्जित करने पहुंचे थे। चाचा शिवनारायण, भतीजा आकाश, जीजा राजेंद्र व अन्य युवक मूर्ति को विसर्जित करने के लिए नदी के पानी में उतरे। वह काफी अंदर चले गए। आकाश के जीजा राजेंद्र ने बताया कि चारों मिलकर जब मूर्ति को विसर्जित कर रहे थे। तभी अचानक से पैरों के नीचे से रेत बहने से वह पानी में डूबकर बह गए। जीजा राजेंद्र व अन्य युवक तो जैसे-तैसे बाहर निकल आए। जबकि शिवनारायण, आकाश दोनों का कहीं पता नहीं चला।
——–