दुखद हादसा : अंबाला सिटी के महावीर पार्क के तालाब में डूब गईं दो किशोरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

टेली कोर्स करने वाली दोनों लड़कियां निकली थीं घूमने

 

अंबाला सिटी/यूटर्न/8 जुलाई। यहां महावीर पार्क स्थित तालाब में मंगलवार को दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा दोपहर में पेश आया। जान गंवाने वाली किशोरियां सुल्तानपुर की शिवपुरी कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय अंजलि व पंजाब के बरनौली निवासी 17 वर्षीय जैसमीन थीं।

जानकारी के मुताबिक हादसे के समय पार्क में काफी लोग घूम रहे थे। जो लड़कियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर सिटी के नागरिक अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया। महावीर पार्क शहर के बीचों-बीच अग्रसेन चौक के पास स्थित है। इस पार्क में बोटिंग के लिए किश्तियां भी पड़ी हुई है, लेकिन अभी बोटिंग शुरू नहीं हुई है। दोनों युवतियां सिटी के हार्टेन में टेली का कोर्स कर रही थी। सुबह 9 से 11 बजे की क्लास लगाने के बाद पार्क में आई थीं।

———-

Leave a Comment