डेराबस्सी,,,16 सितम्बर –
आज एस. एस. जैन सी. सै. स्कूल में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेराबस्सी के विधायक सरदार कुलजीत सिंह रंधावा, म्युनिसिपल कमेटी डेराबस्सी की प्रधान श्रीमती आशा उपनेजा और एम.सी. श्री नरेश उपनेजा रहे।
स्कूल की मैनेजिंग कमेटी के प्रधान श्री संजय जैन, प्रबंधक श्री राजेश जैन, सचिव श्री अरिवनी जैन एवं प्रधानाचार्या डॉ. गरिमा धारीवाल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर श्री धर्मवीर जैन, श्री पंकज जैन, श्री विशाल जैन, श्री तरसेम जैन, श्री रविन्द्र जैन, श्री गौरव जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
डी.ई.ओ. मोहाली डॉ. गिन्नी दुग्गल की प्रेरणा से स्कूल प्रबंधन समिति ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक लाख रुपये की राशि रिलीफ फंड में भेंट की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि स. कुलजीत सिंह रंधावा ने स्कूल प्रबंधन की ओर से मिड-डे मील के लिए खरीदी गई ऑटोमैटिक रोटी मेकिंग मशीन का उद्घाटन किया। यह मशीन एक घंटे में लगभग 1000 रोटियाँ बनाने की क्षमता रखती है। कार्यक्रम के दौरान स. रंधावा ने बच्चों को अपने हाथों से मिड-डे मील भी परोसा।
गणमान्य व्यक्तियों ने स्कूल मैनेजिंग कमेटी और एस. एस. जैन स्कूल द्वारा किए जा रहे सामाजिक व शैक्षणिक कार्यों की सराहना की।