watch-tv

चुनाव अचार संहिता लागू होते ही रूपनगर जिला प्रशासन हुया ऐक्टिव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रूपनगर 17 मार्च : आज रूपनगर के डीसी और एसएसपी की तरफ़ से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गिया।।

इस मौक़े पर डीसी डा.प्रीति यादव ने कहा की चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार जिला प्रशासन की तरफ़ से सभी त्यारियाँ लग भग पूरी कर ली गई है।

उन्होने कहा वह रूपनगर के वोटरों से अपील करते है की वह ज़्यादा से ज़्यादा मतदान इस देश के पर्व पर करे।

वही एसएसपी रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने कहा की जिन लोगों के पास आत्मरक्षा के लिये हथियार है वह एक हफ़्ते के अंदर-अंदर नज़दीकी पुलिस थाने में जमा करवा सकते है अथवा नज़दीकी किसी भी असला डीलर के पास जमा करवा कर रसीद पुलिस प्रशासन के पास दे सकते है,अगर वह अपने हथियार नहीं जमा करवाते है तो उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कारवाई की जायेगी।

एसएसपी ने कहा की उनके पास केंद्र की तरफ़ से आईटीबीपी की एक कंपनी आ चुकी है जिसकी मदद से पूरे जिले में नाकाबंदी करनी शुरू कर दी है और आने वाले समें में और फ़ोर्स उनको उपलब्ध करवा दी जायेगी।

Leave a Comment