डीएसपी जितेंदर चोपड़ा के मौके पर पहुंचने से माहौल और गर्माया, कारोबारी परिवार सीपी से शिकायत करने पहुंचा
लुधियाना, 21 अक्टूबर। यहां दिवाली की रात बाड़ेवाल रोड पर कारोबारी व सीनियर पुलिस अफसर की गाड़िया टकराने पर जमकर हंगामा हो गया था। दरअसल यहां तैनात डीएसपी जितेंदर चोपड़ा के भाई की कार एक होजरी कारोबारी परिवार की कार से टकरा गई थी। बाद में यह मामला इतना तूल पकड़ा कि होजरी कारोबारी ने पहले रघुनाथ पुलिस चौकी में शिकायत दी। मंगलवार को कारोबारी पुलिस कमिश्नर आफिस शिकायत करने पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक महानगर के बाड़ेवाल रोड स्थित होजरी कारोबारी सुमित मड़िया की पत्नी आंचल मड़िया की ओर से यह शिकायत सीपी के नाम दी गई। सुमित अरोड़ा और उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि कारों की टक्कर होने के डीएसपी के भाई उनके परिजनों से सरेराह गाली-गलौच किया था। इसी बीच उनके परिजन ने इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग शुरु की तो उन्होंने फोन छीनकर पटका और उसको जमीन पर गिराकर मारपीट की। इसी बीच डीएसपी मौके पर पहुंचे और धमकियां देते हुए गाली-गलौच किया।
कारोबारी परिवार का आरोप है कि उन्होंने रघुनाथ पुलिस चौकी जाकर शिकायत देनी चाही तो सुनवाई नहीं हुई तो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के कहने पर पुलिस ने मनमर्जी से शिकायत लिखी। इसीलिए उनको सीपी के यहां गुहार लगानी पड़ी है।
वहीं डीएसपी जितेंदर चोपड़ा अपना पक्ष रख चुके हैं कि विवाद कार की टक्कर और वीडियो बनाए जाने की वजह से हुआ था। हालांकि वीडियो में खुद उनके द्वारा कारोबारी परिवार को धमकी देने पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। कुल मिलाकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं कि उनके साथ फैमली की महिला मेंबर भी थी, लेकिन उनसे गलत बरताव किया। हालांकि इस मामले में डीएसपी के पक्ष से कोई शिकायत नहीं की गई।
————