आरएसएस नेता के पोते की गोली मारकर हत्या, सिर में दो बदमाशों ने मारी गोली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 16 नवंबर। फिरोजपुर में आरएसएस नेता के पोते की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक मेन बाजार में अपने बच्चों को स्कूल से लाने जा रहा था। पीछे से अचानक आए 2 बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक वहीं गिर पड़ा। अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद भाजपा नेताओं ने जमकर हंगामा किया। अब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस अब मामले में टारगेट किलिंग के एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिरोजपुर के मेन बाजार शनिवार को बदमाशों ने आरएसएस के वरिष्ठ नेता दीना नाथ के पोते नवीन कुमार की को गोली मार दी।

दुकान पर बैठकर बातें कर रहे थे

नवीन के पिता बलदेव अरोड़ा ने बताया कि नवीन दुकान पर बैठा था। मैं भी उसके साथ था। बेटे ने कहा कि पापा मैं अभी आता हूं, बच्चों को स्कूल से लाना है। जैसे ही वह गया तो मुझे 15 मिनट में फोन आया कि आपके बेटे को किसी ने गोली मार दी। नवीन का एक 2 साल बेटा है। वो तो अपने पापा का इंतजार कर रहा है।

Leave a Comment