चंडीगढ़ :  इमीग्रेशन कंपनी में वीजा-वर्क परमिट के नाम पर 1.85 लाख रुपये ऐंठ लिए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिकायतकर्ता का आरोप, पैसे लेने के बाद फोन बंद किया, कटवाए ऑफिस के चक्कर

चंडीगढ़ 29 नवंबर। यहां सैक्टर 17 स्थित मेसर्स आरएस इमीग्रेशन कंसल्टेंट्स के खिलाफ धोखाड़ी का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों पर वीजा और वर्क परमिट दिलाने के नाम पर 1.85 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया गया है।

जानकारी के मुताबिक इस मामले में एसबीएस नगर के गांव बरनाला कलां निवासी जसवीर सिंह थाना सैक्टर 17 की पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में इमीग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी मनिंदर सिंह और परमजीत सिंह ने उनसे यह राशि ली थी। दरअसल उसे अक्टूबर महीने में किसी के जरिए जानकारी मिली थी कि यह कंपनी विदेश भेजने का काम करती है। इसके बाद जसवीर ने उनके कार्यालय पहुंचा दस्तावेज और पैसे जमा किए। पैसे लेने के बावजूद कंपनी ने उसे चक्कर लगवाए। जबकि विदेश जाने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिए।

पीड़ित ने यह भी बताया कि जब वह फोन करता था तो आरोपी उसका फोन नहीं उठाते थे। कई बार वह ऑफिस भी गया, लेकिन वहां भी उन्होंने सही तरीके से बात नहीं की। इसके बाद जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया।

————

 

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया