हुड्डा बोले, संविधान और अंबेडकर का अपमान कर रही भाजपा, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
रोहतक/यूटर्न/24 दिसंबर। यहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च निकला। कांग्रेस के नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।
पहले पुलिस ने कांग्रेस प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए डीसी दफ्तर के गेट का ताला लगा दिया, लेकिन पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा तो पुलिस ने गेट को खोल दिया। अंदर पहुंचकर हुड्डा ने अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा। इस मार्च में रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा, कलानौर से विधायक शकुंतला खटक, महम से विधायक बलराम सिंह दांगी और पूर्व विधायक संतकुमार के साथ कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी भवन से लेकर अंबेडकर चौक तक हाथों में बाबा साहब की तस्वीर लेकर मार्च निकाला और डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार और उसके नेता लगातार देश के संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं। देश उनका अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। देश का नागरिक होने के साथ उनका संविधान के संग एक निजी और पारिवारिक लगाव भी है। यह उनके लिए गर्व की बात है कि संविधान पर बाबा साहेब अंबेडकर के साथ उनके पिता रणबीर सिंह हुड्डा के भी हस्ताक्षर हैं। बाबा साहेब के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने इस संविधान को बनाया व देश को समर्पित किया। इसलिए कांग्रेस कभी भी इनके सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में बीजेपी के मंसूबों के खिलाफ संसद से लेकर सड़क तक अपनी आवाज को बुलंद करेगी।
———–