डेराबस्सी 06 April : एटीएस प्रील्यूड हाउसिंग सोसाइटी, डेराबस्सी में पहला रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) चुनाव रविवार को संपन्न हुए। इमसें दो महिलाओं सहित नौ सदस्यीय एग्जीक्युटिव बॉडी चुनी गई। इन्हीं नौ सदस्यों में से किसी को एक को सोसाइटी की जनरल मीटिंग में प्रधान चुना जाएगा।
इस चुनाव में सोसाइटी के 364 रेजीडेंट्स को वोट देने का अधिकार रहा। कुल 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हुए जिनमें सबसे अधिक मतों के साथ पहले नौ स्थानों पर रहे उम्मीदवार चुन ल ए गए। इनमें सबसे अधिक रोहित कत्याल को 85 वोट, संजय राणा को 77, अश्विनी बाकू को 76, अश्विनी गौतम और संजय खन्ना को 72–72, राजीव शर्मा को 66, सुप्रिया चावला को 64, जतिंदर शर्मा को 62 और दमनजोत विर्दी को 60 वोट मिले। गौरव कुमार के अनुसार इन वोटों से नौ सदस्यीय एक्जीक्युटिव बॉडी चुन ली गई है और उनके समर्थन से जनरल बैठक में प्रधान का चुनाव जल्द किया जाएगा।
फोटो सहित : एटीएस चुनाव में चुने डायरेक्टर्स ।