कौशाम्बी में सर्राफ के साथ लूट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 21 नवम्बर, लखनउ: कौशांबी जिले में एक सर्राफा व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से लाखों रुपए के सोने और चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। इस दौरान सर्राफा व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को मौके से ही पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही नाराज ग्रामीणों ने चौकी का घेरावराव किया।

घटना मोहब्बपुर पइंसा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के पास की है। जहाँ जगन्नाथपुर गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार मौर्या उदहिन बुजुर्ग चौराहे पर सराफा की दुकान खोल रखे है। रोज की तरह बुधवार को देर शाम वीरेंद्र कुमार मौर्य अपनी पत्नी के साथ सराफा की दुकान बंद कर दुकान में रखे सोने चांदी के आभूषण लेकर घर जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे सोने चांदी के आभूषण भरे बैग छिनने लगे।

इस दौरान बदमाशों और व्यापारी के बीच झड़प भी हुई। व्यापारी का आरोप है कि बदमाशों ने अवैध तमंचे से फायरिंग करना शुरू कर दिया, हालांकि इस दौरान व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। वही दो अन्य बदमाश व्यापारी का सोने और चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। व्यापारी के मुताबिक उसे बैग में 500 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी के आभूषण जो करीब 40 लाख रुपए के थे। व्यापारी के साथ लाखो के आभूषण लूट की घटना की सूचना मिलते ही उदहिन चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और व्यापारी द्वारा पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर चौकी ले आए।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण चौकी का घेराव कर हंगामा करने लगे और पकड़े गए बदमाश को ग्रामीणों के हवाले करने की मांग करने लगे। ग्रामीणों के हंगामे करने की सूचना मिलते ही एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव सीओ और थाने की फोर्स के साथ चौकी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया। वहीं पुलिस पकड़े गया बदमाश से पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह