लुधियाना नूरपुरा गांव के पूर्व सरपंच से दिनदहाड़े लूट:दो बदमाशों ने 60 हजार कैश छीना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

16 सितम्बर – लुधियाना में आज पूर्व सरपंच से दिनदहाड़े 60 हजार रुपए लूट लिए गए है। घटना रायकोट के नूरपुरा गांव के पूर्व सरपंच दर्शन सिंह के साथ हुई। दो बदमाशों ने यह वारदात मुल्लापुर से रायकोट रोड पर स्थित पुराने टोल प्लाजा के पास की।
दर्शन सिंह अपने गांव से मुल्लापुर बाइक पर जा रहे थे। पुराने टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को पैर मारकर गिरा दिया। बदमाशों ने सड़क पर गिरे पूर्व सरपंच के कुर्ते की जेब फाड़कर उसमें रखे 60 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने बताया कि वह आरोपियों का पीछा करने की कोशिश की। लेकिन दोनों बदमाश तेज रफ्तार में मुल्लापुर दाना मंडी की तरफ भाग निकले। मुल्लापुर दाखा के डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। रायकोट रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। यह वारदात भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई है। बंद पड़ा टोल प्लाजा अपराधियों का ठिकाना बन गया है। इस क्षेत्र में पहले भी कई वारदातें हो चुकी हैं। इस घटना के बाद आसपास के गांवों में लोगों में डर का माहौल है।

Leave a Comment