8 सितम्बर – लुधियाना जिले के जगराओं में दिनदहाड़े लूट की एक घटना सामने आई है। रेलवे पुल के पास स्थित मीट मार्किट के निकट तीन लुटेरों ने एक साइकिल सवार युवक से लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने युवक की गर्दन पर तलवार रखकर उसकी जेब से पैसे छीन लिए।
घटना के दौरान पीड़ित ने बताया कि लुटेरे हाथों में तलवार लिए पैदल चल रहे थे। जैसे ही वह साइकिल से उनके पास पहुंचा, लुटेरों ने उसे घेर लिया। उन्होंने तलवार गर्दन पर रखकर जेब खाली करने को कहा। एक लुटेरे ने उसकी जेब से जबरदस्ती पैसे निकाल लिए। जब पीड़ित ने शोर मचाने की कोशिश की, तो लुटेरों ने गर्दन काटने की धमकी दी। पीड़ित के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए एक लुटेरे को पकड़ लिया, जबकि दो लुटेरे मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को कई बार फोन किया, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची। लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। उनका मानना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही लुटेरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
