चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डीएमसी के मेडिकल स्टोर पर लूट ! कैंसर केयर यूनिट में दाखिल मरीज के लिए तीन गुना से ज्यादा कीमत पर इंजेक्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बाहर से मरीज के जेठ लाए इंजेक्शन, मेडिकल कॉलेज की टीम ने कहा, बाहर के दवा स्टोर की दवा यूज नहीं करते

लुधियाना, 23 सितंबर। वैसे तो सेहत महकमा मरीजों को बेहतर और सस्ता इलाज कराने के दावे करता है। वहीं, निजी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में दवा के नाम पर मरीजों के साथ खूली लूट मची है। ताजा मामला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल का सामने आया है। जहां कैंसर पीड़ित एक महिला मरीज के पति के बड़े भाई ने मेडिकल कॉलेज में दवा के कई गुना दाम वसूलने का आरोप लगाया है।

मरीज के पति अनुराग पोदार ने बताया कि वह दोराही के रहने वाले हैं। उनके भाई की पत्नी नीरु पोदार कैंसर की मरीज हैं और वह तीन दिन से डीएमसी के कैंसर केयर यूनिट में दाखिल हैं। इनका साढ़े तीन साल से यहीं इलाज चल रहा है। उनके मुताबिक अस्पताल के स्टाफ ने उनके छोटे भाई की बीमार पत्नी के लिए एक इंजेक्शन मेडिकल कालेज के दवा स्टोर से लाने को कहा। मेडिकल स्टोर वाले ने उसकी कीमत 31 हजार रुपये बताई। जबकि मेडिकल कालेज के बाहर एक नामी दवा स्टोर से वही इंजेक्शन सिर्फ 9200 रुपये में मिल गया।

पीड़ित व्यक्ति अनुराग ने आरोप लगाया कि जब वह बाहर के दवा स्टोर से खरीदा इंजेक्शन लेकर गए तो मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने लगाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि हम केवल अपने मेडिकल कॉलेज के ही दवा स्टोर की मेडिसन यूज करते हैं। बाहरी दवा स्टोर की कोई गारंटी नहीं लेते हैं। इस मामले में महिला मरीज के पति के आरोप को लेकर डीएमसीएच मैनेजमेंट के जनरल सेक्रेटरी विपन गुप्ता से कई बार संपर्क किया, लेकिन उन्होंने फोन कॉल रिसीव नहीं की।

———-

 

 

 

Leave a Comment