पंजाब/यूटर्न /26 जून: पंजाब में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है,ना तो इंसानी जान सेफ है और ना ही अपकी गाढे पसीने की कमाई। वारदातें इस कदर बढी है कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ऐसी ही एक बडी वारदात अमृतसर में हुई। तडक़े सुबह करीब 4 बजे अमृतसर कोर्ट रोड पर चार नकाबपोश लुटेरों ने एक कारोबारी के घर पर पहले गंन प्वाईंट पर परिवारक सदस्यों को बंधक बनाया बाद में एक करोड की नगदी व 3 किलो सोने के जेवरात लूट लिये और फरार हो गये। बताया जाता है कि लुटेरे बुलैरों कार में सवार होकर शहर के सबसे पाश इलाके में वारदात करने के लिए पहुंचे थे। इतना ही नही लुटेरे कारोबारी का महंगा वेपन लेकर वहां से फरार हो गए थे। लुटेरों के जाने के बाद किसी तरह सूचना पुलिस को दी गई। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने शुरू कर दी है। पीडि़त अमृतसर कोर्ट रोड के रहने वाले जिया लाल ने बताया कि रात करीब चाऱ बजे चार नकाबपोश लुटेरे उनके घर की दीवार फांदकर घर में घुस आए और पूरे परिवार को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। एक घंटे तक लूट की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि एक करोड़ रुपये नकद और करीब तीन किलो सोना आरोपी लूट कर फरार हो गए थे। लूटने के बाद वे भाग निकले और अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर भी अपने साथ ले गये। लुटेरों ने परिवार पर भी हमला किया, परिवार में सहम का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मौके पर पहुंची अमृतसर पुलिस ने पीडि़त जिया लाल के बयान दर्ज किए हैं। जिया लाल ने पुलिस को बताया कि कुल चार लोग उनके घर में घुसे थे। आरोपियों ने आते ही आरोपियों ने आते ही हमारे मुंह बांध दिए और सभी को खींच कर अंदर ले गए। अंदर ले जाकर आरोपियों ने सभी के हाथ पैर भी बांद दिए। आरोपियों ने धमकी दी अगर वह चिल्लाए तो वह तुरंत गोली मार देंगे। ऐसे में कोई भी पारिवारिक सदस्य नहीं बोला। घटना में पीडि़त परिवार का करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पुलिस उन सभी आरोपियों को गिरफतार कर लेगी,पुलिस ने इस सबंधित कई टीमें गठित कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।
————-
