हरियाणा में रोडवेज बस पर हमला:कार सवारों ने बरसाए पत्थर, यात्री हुए घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

17 सितम्बर – हरियाणा के जींद में बुधवार सुबह शरारती तत्वों ने सवारियों से भरी रोडवेज की बस पर हमला कर दिया। आरोपी कार में सवार थे। आरोपियों ने कार को बस के आगे लगाने का प्रयास किया और बस पर पथराव किया। इससे बस में सवार लोगों को चोटें भी आई हैं। जींद से चंडीगढ़ जा रही किलोमीटर स्कीम की बस पर कार सवार युवकों ने पथराव कर दिया। इसमें बस के कई शीशे टूट गए और यात्रियों को भी हल्की चोटें आईं। कार सवारों ने काफी दूर तक रोडवेज बस का पीछा किया। उन्होंने ड्राइवर-कंडक्टर को गालियां दीं। रोडवेज बस को रोकने पर गाड़ी सवार युवक वहां से भाग गए। घटना के समय बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। इसके बाद सवारियों को दूसरी बस में बैठा कर रवाना कर दिया गया और बस को सिविल लाइन पुलिस थाने में ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे किलोमीटर स्कीम की बस जींद बस अड्डे से चंडीगढ़ के लिए निकली थी। बस अड्डे से निकलते ही गाड़ी सवार युवकों ने बस का पीछा करना शुरू कर दिया और गालियां निकालने लगे। बस जब फ्लाईओवर पर चढ़ने लगी तो गाड़ी सवार युवकों ने फ्लाईओवर के नीचे से गाड़ी दौड़ाकर बस के आगे गाड़ी लगाने का प्रयास किया और बस पर पथराव किया। इससे बस के कई शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। जैसे ही बस को रोका गया तो कार सवार वहां से भाग खड़े हुए। गाड़ी बिना नंबर प्लेट की थी।

Leave a Comment