एसएसपी दीपक पारीक, एसपी हरिंदर मान और डीएसपी करनैल सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार लगाया गया रोड सेफ्टी कैंप
राहुल मेहता
मोहाली 12 Jan – जहां पूरे भारत में ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोड सेफ्टी को लेकर अवेयरनेस कैंप चलाए जा रहे हैं वहीं मोहाली पुलिस द्वारा भी मोहाली एयरपोर्ट रोड पर गाड़ी चालकों और दो पहिया वाहन चालकों को रोड सेफ्टी कैंप में ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया जा रहा है.। मोहाली एयरपोर्ट रोड पर चलने वाले टैक्सी ड्राइवरों को भी मोहाली ट्रैफिक पुलिस के एएसआई हर्ष कुमार द्वारा नियमों को लागू करने के आदेश गए हैं.। मोहाली ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी करनैल सिंह भी मोहाली क्षेत्र के अलग अलग ट्रैफिक लाइट प्वाइंटस पर जाकर चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करते दिखाई दिए हैं.। डीएसपी ट्रैफिक करनैल सिंह द्वारा छत लाइट प्वाइंट पर नियम लागू कर रहे चालकों को चॉकलेट्स भी दी गई.। इस दौरान एएसआई हर्ष कुमार और एएसआई ट्रैफिक एजुकेशन सेल इंचार्ज जनक राज भी मौजूद रहे.। उन्होंने बताया कि इस रोड सेफ्टी कैंप में सभी को ट्रैफिक नियमों की पालना करने के आदेश दिए गए हैं.।