डेराबस्सी,, 13 सितम्बर-
डेराबस्सी हैबतपुर मार्ग पर पाम सिटी कॉलोनी के समीप गुरुवार देर रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा रात करीब 10 बजे हुआ। मृतक की पहचान 42 वर्षीय रंजीत पुत्र मुद्रिका, निवासी हैबतपुर, के रूप में हुई है। रंजीत मूल रूप से बिहार के आरा जिले का रहने वाला था और बरवाला रोड स्थित कुड़ावालां गांव में लक्ष्मी फैरोकास्ट नामक एक प्राइवेट कंपनी में मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम करता था।
परिजनों के अनुसार रोजाना की तरह रंजीत ड्यूटी खत्म कर बाइक पर हैबतपुर लौट रहा था। इसी दौरान पाम सिटी कॉलोनी के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना के बाद दोनों को डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल 22 वर्षीय विकास को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में चंडीगढ़ के जीएमसीएच-32 रेफर कर दिया गया।
मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सूचना मिलने पर मुबारकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।