डेराबस्सी-हैबतपुर मार्ग पर सड़क हादसा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी,, 13 सितम्बर-

डेराबस्सी हैबतपुर मार्ग पर पाम सिटी कॉलोनी के समीप गुरुवार देर रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा रात करीब 10 बजे हुआ। मृतक की पहचान 42 वर्षीय रंजीत पुत्र मुद्रिका, निवासी हैबतपुर, के रूप में हुई है। रंजीत मूल रूप से बिहार के आरा जिले का रहने वाला था और बरवाला रोड स्थित कुड़ावालां गांव में लक्ष्मी फैरोकास्ट नामक एक प्राइवेट कंपनी में मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम करता था।

परिजनों के अनुसार रोजाना की तरह रंजीत ड्यूटी खत्म कर बाइक पर हैबतपुर लौट रहा था। इसी दौरान पाम सिटी कॉलोनी के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना के बाद दोनों को डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल 22 वर्षीय विकास को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में चंडीगढ़ के जीएमसीएच-32 रेफर कर दिया गया।

मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

सूचना मिलने पर मुबारकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

ढकौली फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज को मिली मंजूरी, 65 करोड़ की एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल जारी जीरकपुर की सबसे बड़ी समस्या का समाधान, ढकौली फाटक पर बनेगा रेलवे ओवरब्रिज मनप्रीत बन्नी संधू और उर्वा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयास सफल, रेलवे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट को मंजूरी अब नहीं लगेगा घंटों लंबा जाम, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की राह साफ केंद्र सरकार से हरी झंडी, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण को मिली 65 करोड़ की मंजूरी