जीरकपुर में सड़क हादसा: एक्टिवा सवार सुखवीर सिंह की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर,,13 सितम्बर-

शुक्रवार को जीरकपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक्टिवा सवार की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखवीर सिंह निवासी मनौली सूरत, बनूड़ के रूप में हुई है। हादसे के बाद मृतक के गांव में मातम का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

मृतक के भाई सनवीर सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वह और सुखवीर बहन के साथ बलटाना में एक परिचित के पास गए थे। वापस लौटते समय तीनों अलग-अलग वाहनों पर घर के लिए रवाना हुए। इसी दौरान जब सुखवीर सिंह एक्टिवा पर आगे बढ़ रहा था और एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट पार कर पीर बाबा दरगाह के पास पहुंचा, तो सामने से रॉंग साइड से आ रही ब्रेज़ा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुखवीर का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के दाईं ओर गिर पड़ा। उसी वक्त राजपुरा की ओर जा रहा तेज़ रफ्तार कैंटर उस पर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सनवीर सिंह ने आरोप लगाया कि इस हादसे के लिए ब्रेज़ा कार चालक की लापरवाही और कैंटर चालक की तेज़ रफ्तारी जिम्मेदार है।

एसएचओ सतिंदर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने ब्रेज़ा कार चालक और कैंटर चालक दोनों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

ढकौली फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज को मिली मंजूरी, 65 करोड़ की एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल जारी जीरकपुर की सबसे बड़ी समस्या का समाधान, ढकौली फाटक पर बनेगा रेलवे ओवरब्रिज मनप्रीत बन्नी संधू और उर्वा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयास सफल, रेलवे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट को मंजूरी अब नहीं लगेगा घंटों लंबा जाम, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की राह साफ केंद्र सरकार से हरी झंडी, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण को मिली 65 करोड़ की मंजूरी