पंजाब/यूटर्न/16 जुलाई: अमृतसर में वेरका बाईपास पर सडक़ पार कर रहे व्यक्ति को बचाने के चक्कर में हिमाचल की कार पलट गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, कार में बैठा परिवार हिमाचल प्रदेश का था और अमृतसर में अपने रिश्तेदारों को मिलकर वापस लौट रहा था। कार के ड्राइवर गोपी चंद ने जानकारी दी कि वे अपनी कार में सवार होकर कांगड़ा लौट रहे थे। वेरका बाइपास पर डून पब्लिक स्कूल के पास अचानक एक व्यक्ति सडक़ के बीच में आ गया। उसे बचाते हुए उनकी कार पलट गई। उन्होंने जानकारी दी कि वे अमृतसर में भगतांवाला के पास अपने रिश्तेदारों को मिलने आए थे। मौके के चश्मदीद भिखीविंड निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि कार चालक अमृतसर की साइड से आ रहा था। तभी पैदल जा रहा व्यकित कार के आगे आ गया। मौके पर पहुंची इंस्पेटर ए.के. सोही ने बताया कि कार चलाने वाले ड्राइवर की मां और सडक़ पार करने वाले व्यक्ति की मौत हुई है। सजिसकी पहचान हलवाई की दुकान चलाने वाले जसवंत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि मौके पर चश्मदीदों के बयान लिए गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं शवों को मॉर्चुरी में भेजा जा रहा है।
————-
