जगराओं 13 मई। जगराओं के गांव गोदवाल के पास रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार आरएमपी डॉक्टर को सामने से टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार सड़क पर गिर गया और ट्रॉली उसके सिर के ऊपर से गुजर गई। जिस कारण डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव गोदवाल के रहने वाले जसपाल सिंह (37) के रुप में हुई है। सूचना मिलने पर थाना जगराओं की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। एएसआई लखबीर सिंह ने बताया कि जसपाल सिंह के रिश्तेदार शमिंदर सिंह ने बताया कि जसपाल सिंह आरएमपी डॉक्टर है और उनका गांव पंडोरी में एक क्लिनिक है। वह अपने जीजा जसपाल से मिलने गांव गोंदवाल गया था। इसी दौरान उसे पता चला कि उसका साला जसपाल गांव पंडोरी में अपनी दुकान पर है। इसलिए वह उनसे मिलने पंडोरी गांव गया। जब वह क्लिनिक से घर गोडवल गांव लौट रहा था। तभी रास्ते में मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। जिस कारण उसकी मौत हो गई।
जीजा से मिलने जा रहे आरएमपी डॉक्टर को सामने से ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर, सिर कुचला, मौत
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
महाकुंभ : प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय मंत्री खट्टर
Nadeem Ansari
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन
Nadeem Ansari