सड़क क्रॉस कर रहे रिक्शा चालक को कार ने कुचला, मौके पर हुई मौत, लाश से गुजरते रहे वाहन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 31 मार्च। समराला चौक के नजदीक पुल पर एक कार ने रिक्शा खड़ी करके सड़क की दूसरी तरफ जा रहे चालक को कुचल दिया। जिस कारण कार का टायर रिक्शा चालक का सिर कुचलते हुए निकल गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहां से गुजर रहे वाहन व्यक्ति के शव को कुचल कर निकलते रहे। हादसे को देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मृतक की पहचान शत्रुघ्न (44) के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

एक घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस
मृतक शत्रुघ्न की पत्नी प्रवीण कुमारी ने कहा कि पति शत्रुघ्न दोपहर ढ़ाई बजे घर से रिक्शा लेकर काम करने निकला था। रात करीब साढ़े 9 बजे उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस कारण उसने मौके पर मौत हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घटना के बाद करीब एक घंटे तक कोई नही पहुंचा। तब तक लाश के ऊपर से कई वाहन निकल गए। फिर पीसीआर पहुंची और लाश को वहां से हटवाया।