चंडीगढ़, 22 अगस्त:
पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री स. हरदीप सिंह मुंडियां ने शुक्रवार को राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी कराने के आदेश दिए ताकि हाल ही में आई बाढ़ के कारण फसलों को हुए नुकसान का आकलन किया जा सके।
सभी उपायुक्तों को जारी निर्देशों के अनुसार, कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी उतरते ही तुरंत विशेष गिरदावरी करवाई जाए। उपायुक्तों को निर्धारित प्रपत्र में मुआवज़ा के मामले आवश्यक प्रमाण-पत्रों सहित तैयार करके बिना किसी देरी के सरकार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
सरदार हरदीप सिंह मुंडियां ने ज़ोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह प्रक्रिया निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पूरी की जाएगी और कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जाएगी ताकि कोई भी पात्र किसान मुआवज़े की प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।
इस कठिन समय के दौरान किसान समुदाय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने के पंजाब सरकार के संकल्प को दोहराते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समय पर मुआवजा प्रदान करने और किसानों को पेश आ रही कठिनाइयों को कम करने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।